खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
बीकानेर में जस्सुसर गेट की मुख्य सडक पर रास्ता रोकेंगे नागरिक, सानिवि को दी चेतावनी
आज दिनांक भारतीय जनता पार्टी के जस्सुसर मण्डल के पूर्व अध्यक्ष जे.पी. व्यास व पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एवं अधीक्षण अभियन्ता आशीष गुप्ता से एक शिष्ठ मण्डल मिला।
शिष्ठ मण्डल मे व्यास ने जस्सुसर गेट की मुख्य सडक का मद्द उठाते हुवे कहा कि पिछले 6 माह से बताई गई इस सडक के एक टुकडे को राजनैतिक द्वेशता के कारण छोड दिया है।
पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य ने कहा कि यदि कल की दिनांक तक सडक का निर्माण नही किया जाता है तो बेरीकेट लगाकर रास्ता रोक दिया जायेगा और रास्त उस समय खोला जायेगा जब सडक का निर्माण कार्य चालू होगा।
अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता माथुर से समस्या को सुनकर तत्काल प्रभाव से अधीक्षक अभियन्ता आशीष गुप्ता ने तत्काल प्रभाव वे आदेश करते हुए शिष्ठ मण्डल के साथ ही सम्बंधित सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियन्ता को भेजकर साइड का अवलोकन करवाया और आज रात को ही कार्य चालू करने का आश्वासन दिया और कहा कि आज रात को ही कार्य चालू कर दिया जायेगा।
व्यास ने कहा यदि कल तक कार्य चलू नही होगा रास्ता रोकने मे जनता को जो परेशानी होगी उसकी समस्त जिम्मेदारी सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड की होगी।
व्यास, पार्षद प्रतिनिधि जुगल आचार्य, पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश चैहान, महामंत्री चोरूलाल सुथार जेईएन के साथ जाकर मौका देखा और जेईएन ने कहा कि तत्काल प्रभाव से कार्य चालू हो जायेगा।
शिष्ठ मण्डल मे मिलने वालो मे चोरूलाल सुथार, दिनेश चैहान, कमल सांखला, राजकुमार पारीक आदि पदाधिकारी मौजूद थें।
0 Comments
write views