खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर






👇





🙏



✍️

 इस मार्ग पर तीन महीने से टूटी सीवरेज से आवागमन-समस्या बरकरार - मेरा बीकानेर मेरा गौरव 

बदहाल सड़के और टूटी सीवरेज लगातार रात दिन बहता गंदा पानी
 वैसे तो पूरे बीकानेर की सड़कों की हालत जगह जगह दयनीय है कोई सुध लेने वाला नही। प्रशासन तो, कभी जिस तरफ मंत्री जी का दौरा है उस तरफ की सड़क का पेच वर्क का काम आधी रात को करके अपनी साख बचा लेता है। जनता का उन्हें कोई ख्याल नहीं आता है।  साफ सफाई भी निगम की गाड़ियां आती हैं लेकिन वे भी कचरा पूरा नही उठाती हैं। जमादार _ पार्षद तो शायद नाम मात्र के हैं। उन्हे मौके पर देखा तो जाता है लेकिन काम कहां हो रहा होता है मालूम नहीं पड़ता।  ऐसे ही पिछले तीन महीने से डी आर एम से लेकर अग्रसेन सर्किल तक सीवर लाइन  फूटी पड़ी जिससे सड़क भी खस्ताहाल है। नगर निगम के कर्मचारी समय समय पर उसे ठीक तो करते हैं लेकिन तह तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।  समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई है। जो आज दिनांक 22/07/22 तक कायम है। कई बार निगम के बड़े अधिकारी भी निरीक्षण कर चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। आखिर वहा के दुकानदार और मोहल्ले वासी  परेशान हैरान है की इतने दिन से निगम एक छोटा सा काम नहीं करवा पाया। जनता में रोष है। पार्षद खामोश है। देखकर भी कुछ ऐक्शन नही ले रहा है। जिसका विरोध आज मेरा बीकानेर मेरा गौरव के जिला अध्यक्ष त्रिलोक सिंह चौहान  हंसराज पांडे  अभिमन्यु राजपुरोहित बॉबी सिंह किशन खींची आदि ने किया।