खबरों में बीकानेर




औरों से हटकर सबसे मिलकर






👇


🙏



✍️

*आंगनवाड़ी केंद्र को बच्चों की आधुनिक पाठशाला में बदल कर बनाई नई तस्वीर -भामाशाह केंद्र की महिला पर्यवेक्षक के प्रयास*


बीकानेर, राजस्थान में भामाशाहों के सहयोग से बदलने लगी है आंगनबाड़ी केंद्र की पहचान। बीकानेर के डूंगरगढ मोमासर आगंनबाडी केन्द्र को भामाशाह श्री कन्हैया लाल जी पटावरी ओर श्री जुगराज जी संचेती, मोमासर ने आंगनबाड़ी केन्द्र को बच्चों की आधुनिक पाठशाला मैं बदलकर नयी तस्वीर प्रस्तुत की है, केन्द्र की महिला पर्यवेक्षक के प्रयास ओर भामाशाह के सहयोग के सहयोग तथा बीकानेर जिला कलेक्टर महोदय की प्रेरणा से सब संभव है।