खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
पार्श्व गायक मुकेश को याद किया
बीकानेर
स्टार कला केंद्र द्वारा स्टार कला केंद्र के कार्यालय में हिंदुस्तानी सिनेमा के जाने-माने पार्श्व गायक स्वर्गीय मुकेश की जयंती व गायक एम रफीक कादरी के जन्मदिवस पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया स्टार कला केंद्र के अध्यक्ष अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट ख्वाजा हसन कादरी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता वन अधिकारी अहमद हारून कादरी ने की इस अवसर पर कांग्रेस नेता मिर्जा हैदर बेग डॉ हिमांशु दाधीच सिराजुद्दीन जी खोखर अनीश खरादी आदि उपस्थित रहे।
0 Comments
write views