Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस ने निकाला रूट मार्च


खबरों में बीकानेर

औरों से हटकर सबसे मिलकर




👇


🙏

✍️

पुलिस ने निकाला रूट मार्च
बीकानेर । उदयपुर कांड
के बाद उपजे हालातों के बाद अलर्ट मोड
में चल रही बीकानेर पुलिस ने ईदउलजुहा
के मौके पर अमन चैन और कानून
व्यवस्था कायम रखने के लिये शनिवार
शहरी इलाके में रूट मार्च किया। इस
दौरान सीओ सिटी दीपचंद की अगुवाई में
कोटगेट और कोतवाली पुलिस ने अपने
इलाकों में रूट मार्च कर लोगों से शांति
और सौहार्द बनाये रखने की अपील की।
इसी के साथ ही असामाजिक तत्व को
चेतावनी दी गई कि उनकी ओर से
अवांछित गतिविधियां की गई तो उनके
खिला$फ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के रूट मार्च में सीआई कोटगेट
मनोज माचरा,कोतवाली एसएचओ
नवनीत विश्रोई समेत थाना पुलिस का
जाता शामिल रहा। इस मौके पर सीओ
सिटी दीपचंद ने बताया कि जिला पुलिस
अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर शहर
में अमन चैन कायम रखने के लिये
पुलिस ने रूट मार्च कर शांति का पैगाम
दिया है। उन्होने कहा कि धर्मनगरी
बीकानेर में भाईचारा और सौहार्द के साथ
ही गंगा जमुना तहजीब कायम रहे,यही
हमारा प्रयास है। सीओ सिटी ने बताया कि
शहर में ईदलजुहा के मौके पर पुलिस ने
पुता बंदोबस्त किये हैं। संवेदनशील क्षेत्रों
में अतिरिक्त पुलिस जाता तैनात किया
गया है। इसके साथ ही ड्रोन के माध्यम से
भी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसी
अभी इस मौके पर अलर्ट की गई है।




Post a Comment

0 Comments