Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

बीती आधी रात को ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर व पुलिसकर्मी आपस में उलझे



खबरों में बीकानेर

औरों से हटकर सबसे मिलकर




👇


🙏

✍️

बीती आधी रात को ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर व पुलिसकर्मी आपस में उलझे

बीकानेर । ट्रोमा सेंटर में
डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों के बीच हुई
कहासुनी के बाद डॉक्टरों और नर्सिंग
कर्मियों ने शुक्रवार रात एक बजे कार्य
बहिष्कार कर दिया। इस बीच हॉस्पिटल
पहुंचे घायल मरीज तड़पते रहे। उनके
परिजनों ने डॉक्टरों से इलाज शुरू करने
की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी डॉक्टर
ने इलाज नहीं किया। करीब एक घंटे चले
कार्य बहिष्कार के बाद ट्रोमा सेंटर के
सीएमओ डॉ. अश्विनी जांगिड़ ने डॉक्टरों
से समझाइश कर उन्हें वापस काम पर
लौटाया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार
रात एक बजे बीछवाल पुलिस एक घायल
को ट्रोमा सेंटर लाई। उस समय ट्रोमा सेंटर
में पहले से ही मरीजों की काफी भीड़ लगी
हुई थी। पुलिस कर्मियों द्वारा लाए गए
घायल का पहले इलाज करने की बात को
लेकर डॉटरों और पुलिस कर्मियों के
बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद मौके
पर मौजूद हड्डी और सर्जन के डॉक्टर
मरीजों का इलाज बीच में छोड़कर ट्रोमा
सेंटर से बाहर चले गए। इस बीच कुछ
लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी
बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर
करने के बाद डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों
के बीच हुई समझाइश के बाद डॉक्टरों ने
वापस मरीजों का इलाज शुरू किया।



Post a Comment

0 Comments