खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
राष्ट्रीय पंजाबी महासभा ने सामुदायिक भवन के लिए प्रयास तेज करने का संकल्प लिया
बीकानेर 25/07/2022
आज राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की कार्यकारिणी की मीटिंग अध्यक्ष सतीश कुमार खत्री के घर पवनपुरी मे रखी गई।
सभी ने एक मत से सहमति दी की समाज को एक समुदायक भवन की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार से मांग की जाए, इस पर सब ने एक मत से स्वीकृति प्रदान की । मीटिंग मे जयकिशन गोम्बर, जगदीश मदान, नरेंद्र कुमार खत्री, श्री नरेंद्र पहुजा, उमेश झाम्ब, शेखर खत्री आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे। यह जानकारी अध्यक्ष राष्ट्रीय पंजाबी महासभा सतीश खत्री द्वारा दी गई।
0 Comments
write views