खबरों में बीकानेर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
✍️
गूगल के को- फाउंडर की पत्नी के साथ चल रहा एलन मस्क का अफेयर !
आई तलाक की नौबत, रिपोर्ट से मचा हड़कंप
वॉशिंगटन। गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन ने कुछ महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी। एलन मस्क के साथ अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता लगने के बाद उन्होंने यह कदम उठाया। ब्रिन ने ही 2008 के आर्थिक संकट के दौरान एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को डूबने से बचाया था।
रविवार को एक चौंकाने वाली रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। कुछ दिनों पहले एक रिपोर्ट में एलन मस्क के जुड़वां बच्चों का खुलासा हुआ था जिनकी मां उन्हीं की कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी थी। वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क और सर्गेई ब्रिन लंबे समय तक दोस्त थे। मस्क लंबे समय तक ब्रिन के सिलिकन वैली स्थित घर पर लगातार आते-जाते रहे, पिछले साल तक जब मस्क और ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के बीच अफेयर शुरू हो गया।
0 Comments
write views