Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

देखें वीडियो : "क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन एंड एक्जीबिशन" का समापन, विजेताओं को सम्मानित किया


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर


👇







🙏



✍️

देखें वीडियो : "क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन एंड एक्जीबिशन" का समापन, विजेताओं को सम्मानित किया 

वीडियो देखने क्लिक करें 





बीकानेर : 24 जुलाई 2022

*ड्रेस डिजाइनिग संस्थान "गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एन आई एफ डी" में दो दिवसीय "क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन एंड एक्जीबिशन" का आज समापन हुआ, विजेताओं को सम्मानित किया गया* 

ड्रेस डिजाइनिग संस्थान "गुरुकुलम फैशन बीकानेर एन इनिशिएटिव बाय आई एन आई एफ डी" के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में , आयोजित दो दिवसीय *"क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन' एंड एक्जीबिशन"* का आज समापन हुआ।

संस्थान की निदेशक रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि "'क्रियेटिव आर्ट कम्पीटिशन' में भाग लेने वाले प्रतिभागियों द्वारा '75 आजादी का अमृत महोत्सव' थीम पर तीन श्रेणियों में स्वनिर्मित प्रोडक्ट प्रदर्शित किये गये । एक पैनल आॅफ ज्यूरी द्वारा तीनों श्रेणियों में क्रमशः काव्यांश बारासा, टीना वर्मा और हर्षिता भार्गव विजेता चुने गए , जिन्हें आज पुरस्कृत किया गया तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाणपत्र दिये गये। पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र वितरण श्रीमती विमला डुकवाल एवं श्रीमती रुचिका जोशी  द्वारा किया गया ।"

रेशु माथुर महोबिया ने बताया कि "इस आयोजन के दौरान कुछ स्टाॅल्स भी लगाई गई , जिनमे आर्ट एंड क्राफ्ट से सम्बंधित विशेष प्रॉडक्ट्स उपलब्ध थे । उन्होंने बीकानेर के  गणमान्य नागरिकों का दोनों दिन  *"क्रियेटिव आर्ट एंड क्राफ्ट कम्पीटिशन' एंड एक्जीबिशन"* देखने के लिए आभार ज्ञापित किया ।
 

Post a Comment

0 Comments