Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

फ्री : इनको कोरोना बूस्टर डोज फ्री, राजस्थान में 5 करोड़ लगवाएंगे 15 जुलाई से ढाई महीने के लिए 18-59 आयुवर्ग होगा लाभान्वित


खबरों में बीकानेर



औरों से हटकर सबसे मिलकर





👇


🙏



✍️

फ्री : इनको कोरोना बूस्टर डोज फ्री, राजस्थान में 5 करोड़ लगवाएंगे
15 जुलाई से ढाई महीने के लिए 18-59 आयुवर्ग होगा लाभान्वित 


नई दिल्ली । देश में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना का बूस्टर डोज मुफ्त मिलेगा। बुधवार को कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। राजस्थान में 5 करोड़ को होगा फायदा
राजस्थान में इस निर्णय के बाद 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा पहुंचेगा। ये वह संख्या है जो 18 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के है। इनमें से 89.80 फीसदी का वैक्सीनेशन पूरा हो
चुका है। ये बूस्टर डोज 15 जुलाई से अगले 75 दिन तक मुफ्त लगाई जाएगी।

सरकारी अस्पतालों में सुविधा 

सभी सरकारी अस्पतालों में 15 जुलाई से बूस्टर या प्रिकॉशन डोज लगवाया जा सकेगा। हालांकि फ्री डोज अगले 75 दिन के लिए ही उपलब्ध होगा। अभी देश में कोरोना वैक्सीन का पहला और दूसरा डोज मुफ्त है, जबकि बूस्टर डोज के लिए भुगतान करना होता है। 

आजादी के अमृत महोत्सव पर वैक्सीनेशन ड्राइव 
सरकारी सूत्रों के मुताबिक आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में कोविड के प्रिकॉशन डोज को बूस्ट करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। अभी तक 18-59 साल के बीच आने वाली
77 करोड़ की टारगेट पॉपुलेशन में से 1 प्रतिशत से भी कम को प्रिकॉशन डोज लगा है। 60 साल या उससे ज्यादा उम्र की करीब 16 करोड़ आबादी के साथ करीब 26 प्रतिशत हेल्थ केयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही बूस्टर डोज मिला है।

प्रिकॉशन डोज से शरीर का इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ेगा
आईसीएमआर समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थानों की स्टडी में पता चला है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक के करीब 6 महीने बाद शरीर में
एंटीबॉडी का स्तर कम हो जाता है। बूस्टर डोज देने पर इम्यून रिस्पॉन्स बढ़ता है। इसी वजह से सरकार 75 दिन के लिए विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। 

आपको बता दें कि वर्तमान में बूस्टर डोज के लिए 18 साल से 59 साल तक के लोगों को पैसे देने पड़ रहे थे। सरकार ने केवल फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर और 60 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के लोगों को ही बूस्टर डोज सरकार ने फ्री कर रखी थी। मेडिकल
हेल्थ डिपार्टमेंट राजस्थान में वैक्सीनेशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. रघुराज सिंह ने बताया कि वर्तमान में जितने भी लोग अभी वैक्सीनेशन करवाने आ रहे है, उसमें ज्यादातर ज्यादातर फ्रंट लाइन वर्कर्स, हेल्थ केयर वर्कर्स और 60 साल से ज्यादा एजग्रुप के वे लोग है जो प्रिकॉशन डोज लगवा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय के बाद अब 18 से 59 साल के लोगों को भी फायदा मिलेगा।



Post a Comment

0 Comments