खबरों में बीकानेर
ख
औरों से हटकर सबसे मिलकर
👇
🙏
ख
✍️
गुरु पूर्णिमा : पौषधशाला, सुजानदेसर, स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी सहित कई जगह हुए आयोजन
आज गुरु पूर्णिमा पावन पर्व पर सनराइज अकादमी माध्यमिक विद्यालय में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेते हुए अपने शिक्षकों का तिलक लगाकर चरणों में पुष्प अर्पित कर वंदन अभिनंदन किया ।बच्चों ने भावपूर्ण विचारो द्वारा अपने गुरुजनों के प्रति आदर को प्रकट किया शिक्षकों ने भी अपने आशीषवचनों द्वारा विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया ।प्रधानाचार्या श्री मती इन्द्रा बालेचा ने सनातन संस्कृति का महत्व बताते हुए गुरु के प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता का भाव रखने का संदेश दिया और तकनीकी और किताबी शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक और चारित्रिक बल को विकसित करने पर बल दिया| विद्यालय के छात्र देवेश जोशी एवं कुनाल शर्मा ने गुरु व्यास रुप धारण कर प्रसाद वितरण किया गुरुजनों की वंदना के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भागीरथ नंदनी ब्लॉक गोचर भूमि सुजानदेसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया आज करीब 300 वृक्ष लगाए गए वृक्षों में पिंपल बर्ड नीम बकेण करज अभी के पौधे लगाए गए पौधों की लंबाई 4 से 7 फीट के बड़े पौधे लगाए गए
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग साधको का सम्मान और 7 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के तहत यज्ञ व योगाभ्यास का आयोजन रखा गया तथा इस अवसर पर योग साधको का सम्मान भी किया गया।
संगठन के पदाधिकारी जिनमें महिला राज्यकार्यकारिणी सदस्य नारंग ने हवन करवाया। योग समिति के प्रभारी हितेंद्र मारू ने अपने विचार व्यक्त किये।प्राकृतिक चिकित्सा के वत्सला मैडम ने योग को जीवन मे उतारने का सुजाव दिया। इस अवसर पर नंदू जी गहलोत, नवरतन स्वामी शुभम स्वामी, डिम्पल मीना आदि का सहयोग रहा।।
श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन व श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति, शाखा बीकानेर की ओर से आज गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। समिति के सदस्यों द्वारा मिलकर सर्वप्रथम गुरु की वंदना और पूजन किया गया और सवा घंटे का सत्संग किया गया और गुरु की महिमा का वर्णन किया गया। श्री गुरु अर्जुन दास जी की प्रेरणा से ही सेवा कार्य को आगे बढ़ाते हुए आज पीबीएम अस्पताल के कृष्ण सेवा संस्थान में कैंसर पीड़ितों और परिजनों को मास्क, सैनिटाइजर और बिस्किट वितरण किए गए। समिति द्वारा सेवाएं पर्यावरण संरक्षक अभिषेक गुप्ता, प्रचार मंत्री उषा गुप्ता, हिमांशु किराडू, कालीचरण जोशी, बसंत किराडू, वैभव व हिमांशी द्वारा दी गई।
--
श्री गुरु अर्जुन दास
श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन श्री गंगानगर
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर योग साधको का सम्मान और 7 दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ
। पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को विनायक स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में गुरुपूर्णिमा महोत्सव के तहत यज्ञ व योगाभ्यास का आयोजन रखा गया तथा इस अवसर पर योग साधको का सम्मान भी किया गया।
संगठन के पदाधिकारी जिनमें महिला राज्यकार्यकारिणी सदस्य नारंग ने हवन करवाया। योग समिति के प्रभारी हितेंद्र मारू ने अपने विचार व्यक्त किये।प्राकृतिक चिकित्सा के वत्सला मैडम ने योग को जीवन मे उतारने का सुजाव दिया। इस अवसर पर नंदू जी गहलोत, नवरतन स्वामी शुभम स्वामी, डिम्पल मीना आदि का सहयोग रहा।।
पौषधशाला में हुआ गुरु महिमा का बखान, गुरु को समर्पित किए सुविचार
अंधेरे मिटाकर उजियारों भरा सद्मार्ग दिखाता है गुरु : साध्वी सौम्यदर्शना
बीकानेर। श्री जैन श्वेताम्बर तपागच्छ श्रीसंघ द्वारा रांगड़ी चौक स्थित पौषधशाला में चातुर्मासिक प्रवचन के साथ ही बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर गुरु वंदन का आयोजन किया गया। चातुर्मासिक आयोजन के मुख्य लाभार्थी सुरेन्द्र जैन बद्धाणी ने बताया कि सुधर्मा श्रीपट्ट पर भगवान महावीर स्वामी, गौतम स्वामी, शांतिनाथ गुरु व वल्लभ गुरु की पूजा की गई। श्री संघ के मंत्री विजय कोचर ने बताया कि दीप प्रज्ज्वलन ताराचंद चाँदमल कोचर परिवार द्वारा, माल्यार्पण रामरतन कोचर परिवार द्वारा तथा वाश्क्षेप पूजन मंगलचंद सोहनलाल परिवार द्वारा किया गया। संघपूजा नारियल के ताराचंद अशोक कोठारी देशनोक-बैंगलोर वाले लाभार्थी बने। कार्यक्रम में रोहित व रौनक कोचर ने गुरु वंदन गीत प्रस्तुति दी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु वंदन से संबंधित सुविचारों के पोस्टर बनाए तथा गहुली व रंगोली सजाई। गुरु की महिमा बताते हुए साध्वी सौम्यदर्शना ने कहा कि गुरु हमें धर्म व सद्मार्ग दिखाता है। अंधेरे को मिटाता है और प्रगति के उजियारे दिखाता है। साध्वीश्री ने एकलव्य का उदाहरण देते हुए गुरु के प्रति भक्त का समर्पण बताया। इससे पूर्व साध्वी अक्षयदर्शना ने कहा कि जब परमात्मा की कृपा होती है तो हमें सब सुख मिल जाते हैं और यदि गुरु की कृपा हो तो हमें परमात्मा ही मिल जाते हैं। इसलिए गुरु का दर्जा भगवान से भी ऊंचा होता है। जितेन्द्र कोचर ने बताया कि साध्वी सौम्यप्रभा ने श्रद्धालुओं को शुभाशीष प्रदान किया तथा साध्वी परमदर्शना ने गीतिका की प्रस्तुति दी।
0 Comments
write views