Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : एक की फंदा लगाने से, दूसरे की स्प्रे करने के दौरान मौत

खबरों में बीकानेर






*औरों से हटकर सबसे मिलकर*









*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*























✍🏻

बीकानेर : एक की फंदा लगाने से, दूसरे की स्प्रे करने के दौरान मौत

बीकानेर। गजनेर थाना इलाके के गांव चानी में एक व्यक्ति द्वारा कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज करवाया गया है। मृतक के भतीजे हेमसिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। बताया जा रहा है कि चानी गांव में 10 फरवरी को दोपहर 45 वर्षीय हरिसिह ने कमरे में पंखे के हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

एक और जानकारी : कालू थाना क्षेत्र के एक खेत में स्प्रे करने के दौरान एक युवक की मौत की खबर है। मृतक के चाचा लिखमाराम ने पुलिस को बताया है कि उसका 30 वर्षीय भतीजा राजेन्द्र जो कि खेत में फसलों पर स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान सिर में स्प्रे चढ़ जाने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





C P MEDIA तहलका






Post a Comment

0 Comments