खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बीकानेर : गृह कलह में चला चाकू, पति वेंटिलेटर पर
बीकानेर। नजदीकी गांव नाल के थाना इलाके में गृल कलह के चलते कथित रूप से एक पत्नी द्वारा अपने पति के सीने में चाकू मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद के चलते हुए झगड़े में एक पत्नी ने अपने पति के सीने पर चाकू घोंप दिया। पति को सीने पर गंभीर घाव होने से वेंटीलेटर पर रखना पड़ा है। सीने पर तीन टांके आए हैं। वह बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में उपचाररत है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
नाल थाने के सब इंस्पेक्टर हंसराज के मुताबिक गेबना पीर रोड पर रहने वाले गौरीशंकर सोनी और उसकी पत्नी मैना के बीच आपसी विवाद बढ़ गया, मैना ने चाकू से सोनी के सीने पर वार किया जिससे उसके सीने में लंबा घाव हो गया। देर रात पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पर उसका ऑपरेशन किया गया। पुलिस को रात को पीबीएम अस्पताल में गौरीशंकर ने किसी तरह का बयान देने से मना कर दिया।
पुलिस ने बताया कि मामला रिकार्ड पर लिया गया है और अस्पताल से सारी जानकारी ली जा रही है। दोनों के बीच झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है और चाकू मारने की नौबत क्यों आई? इसका भी पता लगाया जा रहा है। अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
C P MEDIA तहलका



0 Comments
write views