Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

पोस्टमास्टर जनरल, जोधपुर सचिनकिशोर ने अभिभावकों को सम्बोधित किया

खबरों में बीकानेर















*औरों से हटकर सबसे मिलकर*





(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें) 
( bikanerdailynews.com ) 










*बीकानेर डेली न्यूज*


*https://seedhisatta.blogspot.com*

















✍🏻


पोस्टमास्टर जनरल, जोधपुर सचिनकिशोर ने अभिभावकों को सम्बोधित किया 
  बीकानेर 19 फरवरी | बीकानेर डाक मंडल द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना ओर लोक भविष्य निधि खातों के संबंध में डाक मेले का आयोजन किया गया | मुख्य अतिथि पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान पश्चिम क्षेत्र जोधपुर सचिनकिशोर ने कहा कि सुकन्या समृद्धि योजना और पीपीएफ खाते खोलने का विशेष अभियान चल रहा है जिसमें बीकानेर डाक मंडल का इस अभियान में अभी तक श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है | अधीक्षक डाकघर सीताराम खत्री ने बताया कि 17 जनवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 विशेष अभियान में सुकन्या समृद्धि योजना के खाते अधिक से अधिक खुलवाने का आह्वान करते हुए कर्मचारियों एवं अभिभावकों ओर बालिकाओं को इस योजना में जोड़ने हेतु प्रेरित किया। पोस्टमास्टर जनरल सचिनकिशोर द्वारा मेले में उपस्थिति नन्ही बालिकाओ को सुकन्या समृद्धि योजना खाते की पासबुक हाथो-हाथ भेंट की | मेले में तरुण शर्मा, सहायक निदेशक, डाक सेवाएं जोधपुर भी उपस्थित थे।  





C P MEDIA


📷



Post a Comment

0 Comments