खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *बीकानेर डेली न्यूज*
*https://seedhisatta.blogspot.com*
✍🏻
बीकानेर : आईयूपी ने क्षतिग्रस्त पीपी गेट दुरुस्त करवाना जरूरी बताया
कलक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन
बीकानेर आज दिनांक 19 फरवरी को इंडियन यूथ पावर के सरंक्षक और शहर कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के अनुपस्थिति में आशानन्द कल्ला को ज्ञापन दिया ।
कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा ने बताया की बीकानेर शहर की शान पब्लिक पार्क का मुख्य द्वार काफी महीनों से क्षतिग्रस्त है जिसके कारण गेट कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है। साथ ही पब्लिक पार्क के अंदर लिली पॉन्ड के सामने वाले पार्क में बैठने की कुर्सी व झूलने के झूले खराब होने के कारण बच्चे कभी भी चोट ग्रस्त हो सकते हैं - उनको दुरुस्त करवाने की मांग की।
जिला कांग्रेस सचिव हाजिर खान और इंडियन यूथ पावर के प्रदेश अध्यक्ष अविनाश राठौड़ ने बताया कि वार्ड नंबर 23 करमीसर में सड़क के साथ-साथ नाली निर्माण की मांग की तथा सरकार वहां पर लाखों रुपए खर्च कर सड़क बनवा रही है, नाली ना बनने के कारण आने वाले मई-जून महीनों में बरसात के दिनों में पानी के निकास ना होने कारण कभी भी रोड क्षति ग्रस्त हो सकती है इसलिए नाली निर्माण की मांग की रखी ।
वार्ड नंबर 53 के पार्षद शहजाद भुट्टा और इंडियन यूथ पावर के प्रदेश सचिव मोहम्मद आरिफ भुट्टा ने बताया कि मुरलीधर रोड पर करमीसर कब्रिस्तान के सामने क्षतिग्रस्त सड़क सही करवाने की मांग की ।
इस मौके पर मुनीर अहमद कुरेशी, जयदीप सिंह जावा, अकबर अली विजेंद्र राठौड़ सोफिन लाड़,बलराम नायक , जितेंद्र नायक , पीर असलम शाह, मोहम्मद शरीफ समेजा, फारुख समेजा, राजाराम धारणिया लियाकत शेख आदि उपस्थित थे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views