Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ट्यूशन टीचर के कमरे में फंदे से लटकी मिली नाबालिग

खबरों में बीकानेर










*औरों से हटकर सबसे मिलकर*












*बीकानेर डेली न्यूज*




*बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


ट्यूशन टीचर के कमरे में फंदे से लटकी मिली नाबालिग

कोटा । 14 साल की छात्रा ट्यूशन टीचर के कमरे में फंदे पर लटकी मिली। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। टीचर घर से 9 हजार कैश लेकर फरार है। उसके माता-पिता शादी समारोह
में घर से बाहर गए थे। छात्रा के घर वालों ने टीचर पर हत्या का आरोप लगाया है। हत्या से पहले छात्रा से रेप की कोशिश की भी बात सामने आ रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट हो पाएगा। छात्रा के पिता ने कहा कि टीचर पर इतना विश्वास था, लेकिन उसने उनकी बेटी को छीन लिया। एसपी केसर सिंह ने बताया कि कोतवाली की 14 साल की बच्ची पड़ोस में ही रहने वाले गौरव जैन नाम के युवक के पास ट्यूशन पढऩे जाती थी। रविवार को भी उसे ट्यूशन बुलाया गया। दिन में 12 बजे उसे
घर पहुंचना था। दोपहर 1 बजे तक घर नहीं पहुंची। उसके पिता गौरव जैन के घर गए। वहां ताला लगा मिला। पिता ने तलाश की तो बच्ची की चप्पलें बरामदे में मिलीं। इसके बाद उन्हें शक हुआ। उन्होंने गौरव की मां को फोन कर बुलाया। वह किसी शादी में गई हुई थीं। उसकी मां के आने के बाद पता लगा कि गौरव घर से करीब 9 हजार रुपए भी ले गया है। पिता को शक हुआ तो उन्होंने गौरव के कमरे का ताला तोड़कर अंदर देखा। वहां छात्रा फंदे पर लटकी हुई थी। उसे खिड़की से बांधकर लटकाया
गया था। उसके हाथ-पैर भी रस्सी से बांधे गए थे।

गौरव ने किया था छात्रा की मां को फोन

परिजनों ने बताया कि आमतौर पर छात्रा 10 बजे ट्यूशन पढऩे जाती थी। 11.30 तक घर लौट आती थी। सोमवार को उसकी परीक्षा थी। इसलिए वह रविवार को भी ट्यूशन पढऩे गई। छात्रा कक्षा 9 में पढ़ती थी। दोपहर 12 बजे तक वह घर नहीं पहुंची। परिजनों को चिंता होने लगी। इसी दौरान 12 बजे गौरव ने लड़की की मां को फोन कर कहा कि एक्स्ट्रा क्लास के चलते छात्रा को घर पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा। दोपहर 1.00 बजे तक घर नहीं पहुंची, तो उसके पिता उसे लेने के लिए गए। पिछले
3 साल से गौरव के घर जाकर छात्रा पढ़ रही थी।






C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments