खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
दोस्त से बात करने पर टीचर ने फेंकी चप्पल
स्टूडेंट की आंख में आई चोट, पिता ने दर्ज करवाया मुकदमा
सीकर । सीकर के थोई इलाके में छठी क्लास के स्टूडेंट पर दोस्त से बात करने पर टीचर द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। स्टूडेंट के पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
भादवाड़ी गांव के रहने वाले मोहरीलाल ने
रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उनका लड़का
आयुष गांव की गवर्नमेंट सीनियर
सेकेंडरी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ता
है। 15 नवंबर को आयुष हिंदी सब्जेक्ट
के पीरियड के समय टीचर फूलचंद वर्मा
की क्लास में अपने पास बैठे दोस्त से
बात कर रहा था। ऐसे में टीचर फूलचंद
ने अपनी चमड़े की चप्पल आयुष पर
फेंकी जो आयुष की दाहिनी आंख के
पास लगी जिससे उसकी आंख में दर्द
होना शुरू हो गया।इसके बाद जब आयुष
घर आया तो उसके आंख में दर्द और
उल्टियां होना शुरू हो गई। ऐसे में आयुष
का कांवट गांव में एक निजी डॉक्टर से
इलाज करवाया, लेकिन उसे राहत नहीं
मिली। जिसके बाद आयुष को रींगस के
एक निजी हॉस्पिटल में डॉक्टर के पास
लेकर गए जहां से डॉक्टर ने उसे सीकर
के टीबड़ा हॉस्पिटल रैफर किया जहां पता
चला कि बच्चे के आंख पर काफी गंभीर
चोट है। जिससे उसकी आंख के
कालापानी (ग्लूकोमा) हो गया।
C P MEDIA युगपक्ष हिस



0 Comments
write views