Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : पैदल जा रही महिला को डम्फर ने टक्कर मारी, मौत

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर












✍🏻

बीकानेर : पैदल जा रही महिला को डम्फर ने टक्कर मारी, मौत

बीकानेर। डंपर की टक्कर से महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में जसरासर थाने में मृतका के बेटे सुनील ने मुकदमा दर्ज करवाया है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी माँ के साथ पैदल ही सिनियाल की तरफ रवाना हुए थे। इसी दौरान बीच रास्ते में पीछे से एक बिना नम्बरी डंम्फर चालक ने लापरवाही पूर्वक डम्फर चलाते हुए उसकी माँ को टक्कर मार दी। जिससे उसकी माँ की मौके पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।





C P MEDIA








खबरों में बीकानेर







पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें




 







Post a Comment

0 Comments