Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर से खबर : सौंदर्य प्रसाधन की दुकान समेत 3 दुकानें जली

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर












✍🏻

बीकानेर से खबर : सौंदर्य प्रसाधन की दुकान समेत 3 दुकानें जली

बीकानेर। नजदीकी कस्बे लूणकरणसर के बाजार में बीती रात तीन दुकानों में आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग पहले एक दुकान में लगी थी। जो धीरे-धीरे बढ़कर आसपास की दुकानों पर पहुंची। समय रहते लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। आसपास के कुछ दुकानों का सामान भी निकाल लिया गया। जिन दुकानों में आग लगी थी उनका सामान नहीं निकाल पाए।  बाजार में बांठिया भवन के नीचे बनी दुकानों में से कास्मेटिक सामान की दुकान मे लगी आग ने पास की दुकानों को भी चपेट में लिया। लोग दुकानों की आग बुझाने पहुंचते, इससे पहले आग काफी फैल चुकी थी। दुकानों में लकड़ी के फर्नीचर और प्लास्टिक का सामान होने के कारण आग बढ़ती ही चली गई। मौके पर उपलब्ध पानी डाला गया। दमकल और टैंकर वालों को मौके पर बुलाया गया। देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया। तब तक दुकानों में रखे चुडिय़ां, कॉस्मेटिक सामान के साथ कपड़े इत्यादि सामान जल गया । 





C P MEDIA








खबरों में बीकानेर







पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें




 







Post a Comment

0 Comments