Type Here to Get Search Results !

जमकर बरसे भाटी : श्रीकोलायत में उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार कर रही पूंजीपतियों के लिए काम हाईलाइट्सः और खबर पढ़ें Bhatti lashed out: Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati said that the Central Government is working for the capitalists Highlights: Read more news khabron me Bikaner

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

जमकर बरसे भाटी : श्रीकोलायत में उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने कहा कि केंद्र सरकार कर रही पूंजीपतियों के लिए काम 

हाईलाइट्सः और खबर पढ़ें

Bhatti lashed out: Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati said that the Central Government is working for the capitalists

Highlights: Read more news




 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

 जमकर बरसे भाटी :  श्रीकोलायत में उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी  ने कहा कि केंद्र सरकार कर रही पूंजीपतियों के लिए काम 

Bhatti lashed out: Higher Education Minister Bhanwar Singh Bhati said that the Central Government is working for the capitalists

Highlights: Read more news
हाईलाइट्सः और खबर पढ़ें 
# कृषि फसलो का असीमित भंडारण कर पूंजीपति उपभोक्ता से वसूलेंगे मनमाने दाम

# कृषि मंडियां हो जाएंगी समाप्त

# नहीं मिलेगा फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य

# अब किसानों की जमीन पर है केंद्र सरकार की नजर

# किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन को कुचलने के लिए आमादा

# बिलों पर संसद में होनी चाहिए थी चर्चा

# कोरोना के बहाने लाए गए हैं ये किसान विरोधी बिल


# कार्यक्रम में किसानों की भारी भीड़

# केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिलों के खिलाफ क्षेत्र के किसानों में भारी रोष

# देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी

केंद्र सरकार के कृषि बिलों के खिलाफ कांग्रेस के जागरूकता अभियान






भाजपा के काले कृषि कानून, किसानो की आत्मा पर चोट’’ - उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी   बीकानेर 29 दिसम्बर 2020। उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में विधानसभा वार आयोजित किये जा रहे ‘‘किसान संवाद कार्यक्रम’’ अन्तर्गत अपने विधानसभा क्षेत्र कोलायत में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्र सरकार द्वारा लाये गए कृषि बिलों को किसान विरोधी काले कानून बताते हुये इन्हें किसानो की आत्मा पर सीधी चोट कहा तथा केन्द्र की भाजपा सरकार पर कड़े प्रहार किये।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने मेघवाल धर्मशाला कोलायत में आयोजित सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित किसानो को संबोधित करते हुए केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीनों काले कृषि बिलो पर (1) कृषि उपज, वाणिज्य व्यापार (सवंर्धन एवं सुविधा) अधिनियम 2020, (2) कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत एवं आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता अधिनियम 2020, (3) आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम 2020 पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि जनता ने बड़ी आशा से प्रधानमंत्री मोदी के खोखले वादो पर भरोसा करते हुए उन्हें बहुमत से जिताया लेकिन मोदी के वादे विदेशो से काला धन लाकर हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख डालेगे, बेरोजगारों को प्रतिवर्ष 2 करोड रोजगार देंगे, किसानो की आय दुगनी कर देंगे में से कोई वादा पूरा न कर किसानों के शोषण के लिए किसानो की जमीन व फसल कुछ औद्योगिक घरानों को गिरवी रखने की तैयारी कर ली जो काम अंग्रेजो ने नहीं किया, भाजपा ने किसानों का वैसा शोषण करने की तैयारी कर ली है।
मंत्री भाटी ने कहा किसान अपनी जमीन व फसल को अपने खून पसीने से सींच कर अपनी औलाद के समान पालता है, जो उसके जीने का सहारा बनती हैं, किन्तु केन्द्र सरकार के इन तीनों कृषि बिलों के लागू होने से किसान के पास न जमीन बचेगी, न फसल वह कृषि कम्पनियों व औद्योगिक घरानों के आगे बेबस हो जायेगा और उसे जैसा कम्पनी चाहेगी वैसा करने को मजबूर होना ही पड़ेगा। कम्पनी जो चाहेगी वह फसल बोनी पड़ेगी, कम्पनी बीज व फसल की क्वालिटी निर्धारित करेगी और कम्पनी ही कीमत तय करेगी।
इस प्रकार इन काले कानून में फंस कर किसान बंधुआ मजूदर बन जायेगा, कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ यह अन्याय नहीं होने देगी, गांव-गांव और ढाणी-ढाणी से कांग्रेस कार्यकत्र्ता किसानों के साथ मिलकर इस काले कानून का विरोध करेंगे और किसान विरोधी भाजपा सरकार को यह तीनों काले कृषि कानून वापस लेने के लिये मजबूर करेगी।
मंत्री भंवर सिंह भाटी ने अपने सम्बोधन में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानो के हित में लिये गये अनेक निर्णयों के बारे में भी बताया जिसमें किसानों की ऋण माफी, नये न्यूनतम समर्थन क्रय केन्द्र एवं मण्डियों के विकास कार्य, बीज एवं खाद वितरण आदि के साथ-साथ उन्होंने वर्तमान सरकार द्वारा दो वर्ष के शासन की अल्प अवधि में कोलायत विधानसभा क्षेत्र के करवाये गये  विकास कार्यो की जानकारी भी दी जिसमें नवीन पं.स. एवं उपखण्ड कार्यालय बज्जू, 23 नवीन ग्राम पंचायतें, कोलायत, बज्जू, देशनोक, में राजकीय महाविद्यालय, झझू व बरसिंहसर में नवीन अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो पर चिकित्सकों की नियुक्ति बज्जू सांखला फांटा मार्ग हेतु 20 करोड़ की स्वीकृति, गजनेर में औद्योगिक क्षेत्र विकास हेतु करोड़ो की योजना आदि तथा कोरोना काल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आमजन को राहत हेतु किये गये कार्यो के माध्यम से कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों की प्रशंसा की।
उच्च शिक्षा मंत्री भाटी ने पंचायत राज चुनावों में भी क्षेत्र की जनता द्वारा कांग्रेस प्रत्याशियों को दिये गये अभूतपूर्व समर्थन के लिये आभार व्यक्त करते हुये आमजन एवं किसानों को भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास के लिये निरन्तर प्रयासरत रहेंगे। ‘‘जय जवान-जय किसान’’ के नारे के साथ मंत्री भाटी ने उद्बोधन समाप्त किया।
श्री फूलसिंह ओला कृषि बिल विरोधी किसान हस्ताक्षर अभियान के बीकानेर जिला प्रभारी ने भी किसानो को सम्बोधित करते हुये कृषि कानूनों को किसान विरोधी एवं परम्परागत कृषि को नष्ट करने वाला बताया तथा इसे औद्योगिक घरानो के हित में बताते हुये इसे अविलम्ब वापस लिये जाने की मांग की। किसान संवाद कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में किसानों के साथ-साथ कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता भी उपस्थित रहे, इसमें कोलायत प्रधान प्रतिनिधि झंवर लाल सेठिया, ब्लाॅक अध्यक्ष रूपाराम मेघवाल, मोहनदान जिला परिषद सदस्य, शिवलाल मेघवाल सरपंच प्रतिनिधि नोखड़ा, प्रभूराम अक्कासर, जयराम एवं अनेक नवनिर्वाचित सरपंच, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य शामिल है।




 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies