Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खबरों में बीकानेर 🎤🌐 पार्टी के बहाने शराब पिलाकर युवती संग खींचे अश्लील फोटो, फिर मांगे 20 लाख रु.

 ✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐



 📰



सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें । 




🙏 




 twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤






🇮🇳


 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐


 ✍️

पार्टी के बहाने शराब पिलाकर युवती संग 
खींचे अश्लील फोटो, फिर मांगे 20 लाख रु.
सुजानगढ़ (सतीश शर्मा)। विदेश
से वर्षो पश्चात लौटे एक युवक को पार्टी
के बहाने शराब पिलाकर मदहोशी की
हालत में एक युवती संग अश्लील फोटो
खींचकर लैकमैल करने का मामला
सामने आया है। पुलिस ने रैगर बस्ती
निवासी मनीष कुमार गौलानी व मंगतुनाथ
उर्फ मनसुख को पीडि़त द्वारा लिखाई
रिपोर्ट के बाद गिरफ्त में लेकर कोर्ट में
पेश किया जहां विद्वान न्यायाधीश ने उन्हें
3 दिन के रिमाँड पर भेजा। गौरतलब है
कि सुजानगढ़ में इस तरह के पहले भी
कई मामले सामने आ चुके है। 
एसआई राकेश सांखला ने बताया कि
प्रांरभिक पूछताछ में सामने आया कि
आरोपियों ने पहले से ही पूरी प्लांनिग कर
रखी थी। दोनों आरोपियों में से एक
आरोपी पीडि़त युवक के मौहल्ले का है और
परिचित भी है। 
आरोपियों ने पार्टी का बहाना
बनाकर गंदे वीडियो-फुटेज बनाने का
प्लान किया। पैन कैमरे लगाकर पीडि़त को
फंसाया और छवि खराब करने की धमकी
दी। आरोपी लगातार धमकी देकर रूपए
की मांग करते रहे।
पीडि़त युवक ने सात मार्च को थाने
में पूरी घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई 
एएसपी सीताराम माहिच व डीएसपी नरेंन्द्र
शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी मनोज
कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेटर राकेश
सांखला, कांस्टेबल सतवीर, कृष्ण, गोपाल
व महावीर की टीम बनाई। टीम ने पीडि़त
पर लगातार नजर रखी, कि वह दबाव में
पैसो का लेन-देन ने करे। नौ मार्च को शाम
करीब पांच बजे पीडि़त को आरोपियों ने
राजकीय अस्पताल के पास रूपए देने के
लिए बुलाया। पुलिस ने पहले से ही पीडि़त
पर नजर रखी थी, जैसे ही वह रूपए लेकर
निकला और आरोपियों को तीन लाख रूपए
थमाए, पुलिस ने मौके से ही दोनों को
गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद
पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेंश किया,
जहां से उन्हे तीन दिन के रिमांड पर सौंपने
के आदेश हुए।




युगपक्ष 






📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓








  























Post a Comment

0 Comments