✒️खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
🙏
twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी आपकी खबरें Khabron Me Bikaner 🎤
🇮🇳
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
📰
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें । संभावनाएं तलाशें ।
खबरों में बीकानेर 🎤 🌐
✍️
अश्लील फोटो के एवज में मांगे 10
लाख रुपये, प्रेमिका ने किया सुसाइड
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जगतपुरी इलाके में
एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों
के मुताबिक, पूर्व प्रेमी के लगातार परेशान करने और
लैकमेलिंग के चलते युवती ने आत्महत्या का यह कदम
उठाया। तीन दिन पहले ही युवती ने पुलिस को शिकायत
दी थी कि लड़के के खिलाफ कार्रवाई की जाए नहीं तो मैं
आत्महत्या कर लूंगी लेकिन पुलिस ने वक्त रहते कोई
कार्रवाई नहीं की। बदनामी के डर से युवती ने आत्महत्या
कर ली। शाहदरा जिले के जगतपुरी थाने में पुलिस की
लापरवाही का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।
जगतपुरी इलाके की एक युवती ने तीन दिन पहले ही
अपने पूर्व प्रेमी पर लैकमेलिंग और प्रताडि़त करने का
आरोप लगाते हुए जगतपुरी थाने में शिकायत दी थी। इतना
ही नहीं युवती ने शिकायत के आखिर में लिखा था कि
यदि युवक के खिलाफ कार्रवाई कर उससे छुटकारा नहीं
दिलाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। लिखित
शिकायत में आत्महत्या की बात कहे जाने के बाद भी
हालात न बदले तो युवती ने
आखिरकार गुरुवार को आत्महत्या कर ली।
पूर्वी दिल्ली की रहने वाली युवती ने अपनी
शिकायत में 8 मार्च को जगतपुरी थाने को लिखा था कि
उसके पूर्व प्रेमी ने झूठ बोलकर उसे
प्रेम जाल में फंसाया था जब उसकी हकीकत का युवती को पता चला तो उसने
आरोपी प्रेमी से दूरी बना ली थी। इसके बाद प्रेमी उसे
उसकी अश्लील तस्वीर दिखाकर धमकाने लगा था और
पैसों की डिमांड करने लगा था। जब उसने सारी बात
अपने परिजनों को बताई तो युवती के परिजनों ने
बदनामी के डर से 50 हजार रुपये भी दिए और युवती
की सगाई कहीं और कर दी थी। इस बात से नाराज होकर
प्रेमी ने युवती और अपने संबंध के बारे में लड़के
वालों को बताने की धमकी दी और 10 लाख रुपये की
डिमांड की थी। युवती के परिजनों ने 10 लाख रुपये देने
में असमर्थता जताई तो प्रेमी ने सारी बात युवती से
सगाई करने वाले परिवार को बता दी थी। इसके बाद
युवती की सगाई टूट गई थी। बात यहीं नहीं थमी, प्रेमी
उसके बाद भी लगातार युवती को परेशान करता रहा।
इसके बाद युवती ने जगतपुरी थाने में शिकायत दी और
शिकायत में लिखा कि यदि जल्द प्रेमी से उसे छुटकारा
नहीं दिलाया गया तो वह आत्महत्या कर लेगी। इसके बाद युवती ने गुरुवार को अपनी
जीवन लीला समाप्त कर ली।
युगपक्ष
📒 📰 📑 पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖 📓
0 Comments
write views