खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
हरीनारायण मौर्य रैगर महासभा के राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

हरीनारायण मौर्य रैगर महासभा के राष्ट्रीय सचिव निर्वाचित
बीकानेर 6 मार्च।  सेवा निवृत्त उप पुलिस अधीक्षक   हरिनारायण मौर्य  अखिल भारतीय रैगर महामहासभा के राष्ट्रीय प्रचार प्रसार सचिव निर्वाचित हुए हैं।  गत वर्ष ही सेवानिवृत्त हुए  मौर्य को कर्त्तव्य निष्ठा एवं विशिष्ट कार्य हेतु राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी नवाजा गया था।  डूंगर कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ. सत्यनारायण जाटोलिया ने बताया कि  तीन मार्च को हुए अखिल भारतीय रैगर महासभा के चुनाव की मतगणना चार एवं  पांच मार्च तक चली जिसमें  मौर्य को निर्वाचित घोषित किया गया।  इस चुनाव में डॉ. एस.के. मोहनपुरिया अध्यक्ष, श्रीमती सुधा जाजोरिया उपाध्यक्ष,  शंकर नारौलिया महासचिव पद पर निर्वाचित हुए हैं। डॉ. जाटोलिया  ने बताया कि  मौर्य बचपन से ही  साहसी एवं कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी रहे हैं। उन्होनें कहा कि  मौर्य के निर्वाचित होने से रैगर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में विशेष सहायता मिलेगी।