खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
रामदेवरा होगा शराब मुक्त, बीकानेर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने रामदेवरा में आग से क्षतिग्रस्त हुई 42 दुकानों के सिलसिले में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए भूमिगत बिजली केबल बिछाने का अनुरोध किया
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

रामदेवरा होगा शराब मुक्त 
 बिजली की भूमिगत लाइनें बिछाने का दिया सीएम ने आश्वासन
रामदेवरा/ बीकानेर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को रामदेवरा में अनशन पर बैठे लोगों को मंदिर क्षेत्र को शराबमुक्त बनाने का आश्वासन दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मंदिर में रामदेवजी के दर्शन किए। इसके बाद वे रामदेवरा को ड्राई एरिया घोषित करने ये लिए आमरण अनशन पर बैठे लोगों से मिलने पहुंचे। यहां बीकानेर जिले कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने रामदेवरा में शराबबंदी के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष पैरवी की और अनशन समाप्त कराने का अनुरोध किया। इस पर सीएम गहलोत ने रामदेवरा मंदिर के आसपास क्षेत्र में शराबबंदी के लिए आश्वासन दिया। गहलोत ने चार दिन से अनशन पर बैठे आनंद सिंह को जूस पिलाकर उनका अनशन तुड़वाया। धरने पर जतन सिंह तंवर, डॉ अनिल विश्नोई, भंवर विश्नोई तथा चतर सिंह आदि भी बैठे थे।

- रामदेवरा में बिजली की भूमिगत लाइनें बिछाने का सीएम से अनुरोध

जिला कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हीरालाल हर्ष ने रामदेवरा में आग से क्षतिग्रस्त हुई 42 दुकानों के सिलसिले में भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए भूमिगत बिजली केबल बिछाने का अनुरोध किया।
रामदेवरा मंदिर में दर्शन के बाद हर्ष ने मुख्यमंत्री को बताया कि खुले तारों के कारण लगी आग से दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है। हर्ष ने कहा कि भविष्य में ऐसे हादसे नहीं हो इसके लिए रामदेवरा में बिजली तारों को भूमिगत किया जाना जरूरी है। इस पर मुख्यमंत्री ने हर्ष से इस संबंध में लिखित में पूरा विवरण भिजवाने को कहा।
हर्ष ने गरीब दुकानदारों को आग से हुई क्षति का मुआवजा दिलाने की भी अपील की।