Type Here to Get Search Results !

राजस्थान के चुनावी रण में राहुल गांधी की हुंकार / गरीबी पर स्ट्राइक करेगी 'न्याय योजना' / महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण युवाओं को स्वरोजगार पैकेज

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, Podcast, YouTube, साहित्य-सभागार के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇
राजस्थान के चुनावी रण में राहुल गांधी की हुंकार
गरीबी पर स्ट्राइक करेगी 'न्याय योजना'
महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण युवाओं को स्वरोजगार पैकेज
☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

राजस्थान के चुनावी रण में राहुल गांधी की हुंकार
गरीबी पर स्ट्राइक करेगी 'न्याय योजना'
महिलाओं को नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण युवाओं को स्वरोजगार पैकेज


जयपुर (वार्ता-साभार)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को
राजस्थान के सूरतगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि
आगामी लोकसभा चुनाव दो विचारधाराओं की लड़ाई है। इसके साथ
ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नोटबंदी के जरिए काले धन वालों
की मदद करने का आरोप भी लगाया। राहुल गांधी ने आरोप लगाया
कि मोदी दो हिंदुस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें एक
हिंदुस्तान अमीरों का और दूसरा गरीबों का होगा, लेकिन कांग्रेस ऐसा
नहीं होने देगी। उन्होंने कहा, झंडा एक है तो देश भी एक ही होगा।
हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी पर आरोप लगाया कि उन्होंने नोटबंदी के जरिए कालेधन वालों
की मदद की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केंद्र में स-
ाा में आते ही देश
के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों की न्यूनतम मासिक आय 12000
रुपए सुनिश्चत करेगी। इसके लिये वह उनके खाते में 72 हजार रूपये
सालाना डालेगी। राहुल ने कहा कि देश में 25 करोड़ लोग आज भी
गरीबी रेखा से नीचे हैं जो कि देश के लिए शर्म की बात है। उन्होंने
देश के 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72 हजार रुपए सालाना देने
की पार्टी की घोषणा को देश में गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक बताते
हुए कहा कि कांग्रेस देश से गरीबी मिटाएगी। उन्होंने कहा, अगर मोदी
अमीरों को पैसा देते हैं तो कांग्रेस पार्टी गरीबों को पैसा देगी। नोटबंदी
और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल
गांधी ने कहा कि नोटबंदी तथा जीएसटी जैसे कदमों से मोदी सरकार
ने देश में बेरोजगारी बढ़ाई है। उन्होंने कहा कि मोदी ने नोटबंदी के
जरिए कालेधन वालों की मदद की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों
की रक्षा और युवाओं को रोजगार देने पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा,
हम गरीबों की बात करते हैं। हम न्याय चाहते हैं, हम दो हिंदुस्तान
नहीं बनने देंगे। इससे पहले राजस्थान के मु यमंत्री अशोक गहलोत
और उप मु यमंत्री सचिन पायलट ने भी सभा को संबोधित किया।
इतिहास देखें जो नफरत करता है वो हारता है
देरशाम वे जयपुर में कार्यकर्ता शक्ति स मेलन में भी पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने संबोधन में कहा कि ये विचारधारा की लड़ाई है।
हम उन्हे खत्म नहीं करेंगे, लड़ेंगे। ठीक है एक बार तुक्का लग गया
2014 में। हिंदुस्तान की इतिहास देखें तो उन्हे पता चलेगा की जो
नफरत करता है वो हारता है। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव का
समय है दो विचारधाराओं की लड़ाई है। यहां हाफ पैंट पहनकर हाथ
में लाठी लेकर नफरत से काम नहीं लिया जाता है। भाषण में कोई
कुछ बोल देता है तो कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो कांग्रेस पार्टी को
खत्म करना चाहते हैं। विचारधारा की लड़ाई है। हम खत्म नहीं करेंगे
उन्हे लड़ेंगे। ठीक है एक बार तुक्का लग गया 2014 में। हिंदुस्तान की
इतिहास देखें तो उन्हे पता चलेगा की जो नफरत करता है वो हारता
है। ये अपने जाल में भी फंस जाते हैं। पहला उदाहरण मुझे प्रधानमंत्री
बनाओं, चौकीदार बन जाउंगा। चौकीदार बन जाउंगा तो अच्छे दिन
आएंगे। कांग्रेस ने सच्चाई सामने रखी। राफेल की सच्चाई सामने
रखी और मोदी जी अपने ही जाल में फंस गए। जिसके बाद नारा
निकला चौकीदार चोर है। संसद में डेढ़ घंटा पहली स्पीच में सिक्किम
के बारे में बोला। ऑर्गेनिक फार्मिंग के बारे में बोला। बुलेट ट्रेन के
बारे में बोला। किसी ने नरेंद्र मोदी जी को लिखकर दिया था। भाषण
बहुत बढिय़ा था, लेकिन खोखलापन था। सच्चाई नहीं था उस भाषण
में। अंत में लोगों को सब पता चल जाता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies