Type Here to Get Search Results !

पल्स पोलियो अभियान 10 मार्च को जिले में पौने चार लाख बच्चे होंगे प्रतिरक्षित

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇
पल्स पोलियो अभियान 10 मार्च को 
जिले में पौने चार लाख बच्चे होंगे प्रतिरक्षित
👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

पल्स पोलियो अभियान 10 मार्च को 
जिले में पौने चार लाख बच्चे होंगे प्रतिरक्षित
  
बीकानेर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 साल तक के बच्चों को पोलियो वायरस से प्रतिरक्षित करने पल्स पोलियो अभियान 10 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष पोलियो रविवार यानिकी राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस को लगभग पौने चार लाख बच्चों को बाईवेलेंट ओरल पोलियो वैक्सीन की 2 बूँदें पिलाई जाएगी। अभियान की तैयारियों को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य भवन में शहरी क्षेत्र की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमे समस्त शहरी वेक्सीन डिपो प्रभारी चिकित्साधिकारी शामिल हुए। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा ने अभियान को सफल बनाने के लिए जमीनी स्तर पर अभियान की तैयारियों की मोनिटरिंग करने व पिछले अभियानो से सीख लेकर आगे सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने गुरूवार से सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभाओं में अभियान व नजदीकी बूथ की जानकारी देने, जिला स्तर से उपलब्ध करवाए गए पोस्टर अधिक फुटफॉल वाले क्षेत्रों में चस्पा करवाने व मेकिंग द्वारा सघन प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने अभियान की पुख्ता माइक्रोप्लानिंग करने, हाई रिस्क क्षेत्रों को शामिल करने, गुणवत्तापूर्ण सर्वे करने और तय कार्यक्रमानुसार यूपीएचसी स्तर तक बैठकें-प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए। 
आरसीएचओ डॉ. रमेश गुप्ता ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 12 वेक्सीन डिपोवार नर्सिंग विद्यार्थियों को वेक्सीनेटर के रूप में सहयोग के लिए लगाया गया है। इनमे राजकीय बीएससी व नर्सिंग कॉलेज, एमएन इंस्टिट्यूट, चलाना इंस्टिट्यूट, राजीव गाँधी नर्सिंग इंस्टिट्यूट, तनवीर मालावत बीएससी इंस्टिट्यूट, तनवीर मालावत फोर्टिस व राईट करियर इंस्टिट्यूट के विद्यार्थी शामिल हैं। गुरूवार से पल्स पोलियो के लिए जिला कण्ट्रोल रूम का संचालन शुरू हो जाएगा लेंडलाइन न. 0151-2226344 पर अभियान सम्बन्धी समस्त जानकारियां-दिशा-निर्देश व सहयोग उपलब्ध रहेगा। उन्होंने बताया कि अभियान हेतु वैक्सीन की आपूर्ति कर दी गई है और सामग्री व अन्य व्यय के लिए बजट भिजवा दिया गया है। बैठक में डॉ. मंजुलता शर्मा, एनयूएचएम सलाहकार नेहा शेखावत, डॉ. एम. अबरार पंवार, डॉ. दिनेश बिनावारा, डॉ. एम.ए. दाउदी, डॉ. वैभव पंवार, डॉ. लोकेश गुप्ता, डॉ. गौरव जोशी व डॉ. मनुश्री सिंह आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies