पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप, जांच हो

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली का आरोप, जां हो
👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

पीएचडी प्रवेश परीक्षा में धांधली की जांच व सीटों के वर्गीकरण करवाने की मांग को लेकर दिया एडीएम को दिया राज्यपाल व कलक्टर के नाम ज्ञापन..       

       बीकानेर...अखिल राजस्थान संयुक्त कर्मचारी महासंघ के जिला सभाध्यक्ष गुरुचरण मान व जिला उपाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद के नेत्तृव में एडीएम एवं मजिस्ट्रेट ए.एच गौरी को राज्यपाल व जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन देकर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा में  धांधली का आरोप लगात हुए जांच करवाने व सीटों का वर्गीकरण करवाने की मांग की है। जिला उपाध्यक्ष मोहरसिंह सलावद ने ज्ञापन में पीएचडी समन्वयक पर आरोप लगाया कि नवंबर में पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए विज्ञापन जारी किया गया जिसमें 25 विषयों की 350 सीटों के लिए आवेदन मांगे गए जिसमें योग्यता एम.ए मांगी गई ओर सभी वर्गो के लिए परीक्षा शुल्क 1500 रुपए रखा गया लेकिन परीक्षा से महज 12 दिन पूर्व पीएचडी प्रवेश परीक्षा समन्वयक ने एक विज्ञापन जारी किया जिसमें बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 29 दिसंबर को किया जाएगा जिसमे 25 में से केवल 12 विषयों की परीक्षा होगी बाकी में परीक्षा ना करवाकर केवल इंटरव्यू के आधार पर चयन  करेंगे क्योंकि इन विषयों में नेट/ जेआरएफ वाले आवेदन अधिक आ गए है और गुपचुप तरीके से 12 विषयों की परीक्षा का आयोजन करवा लिया जिसके बारे में जब कुलपति,कुलसचिव, परीक्षा समन्वयक से मिले तो गोलमाल जबाब दिया साथ ही सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना भी अधूरी दी जिससे साफ है इस परीक्षा में कुलपति व समन्वयक मिलकर अपने जानकारों को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं क्योंकि एक परीक्षा में दो नियम कैसे हो सकते है और अगर ऐसा कोई नियम है तो विज्ञापन में क्यों नहीं दिया और आज तक भी विश्वविद्यालय की साइट पर ऐसा कोई आदेश नहीं है ,राज्य के अन्य विश्वविद्यालय व केंद्रीय विश्व विद्यालयों में ऐसा कोई नियम नहीं है इसलिए आप इसकी जांच करवाकर कुलपति व परीक्षा समन्वयक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 13 विषयों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को न्याय दिलवाने की मांग की गई,एडीएम गौरी ने कहा कि मैंने सारी सूचना विश्व विद्यालय से मगबाई थी लेकिन भेजी नहीं में दुबारा से इस मामले की सारी जानकारी करवाता हूं ओर दोषियों की खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।



टिप्पणियाँ