Type Here to Get Search Results !

"न" और "ण" के चक्कर में : कलेक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन, 13 पॉइंट रोस्टर को लेकर भी रोष

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
मीना-मीणा विवाद व 13 पॉइंट रोस्टर को लेकर मीणा समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇
मीना-मीणा विवाद व 13 पॉइंट रोस्टर को लेकर मीणा समाज का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
                                                बीकानेर... अखिल भारतीय (आदिवासी) मीणा महासभा के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मोहरसिंह सलावद के नेत्तृव में मीणा समाज के लोगो ने जिला कलेक्ट्रेट पर नारेबाजी व प्रदर्शन कर मीणा मीना विवाद खत्म करने व 200 पॉइंट रोस्टर को पुन बहाल करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अतरिक्त कलक्टर ए.एच.गौरी सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के शोध छात्र विवेकानंद तिवारी विरूद्ध भारत सरकार मामले में 7 अप्रैल 17 को अनुसूचित जाति,जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए शैक्षिणिक क्षेत्र में लागू 200 पॉइंट रोस्टर की प्रक्रिया जिसमे संस्थान को इकाई माना गया, उसे बदल दिया गया है और उसके स्थान पर 13 पॉइंट विभागवार रोस्टर की व्यवस्था को वैध करार दिया गया है,जिससे अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग को उनका संवैधानिक अधिकार नहीं दिया जा सकता है क्योंकि इसमें रोस्टर प्रक्रिया सिर्फ 13 पदों तक ही जाती है इसलिए 200 पॉइंट रोस्टर को अध्यादेश /बिल के माध्यम से पुन बहाल किया जाएं, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा व छात्र नेता मनोज मीणा ने बताया राज्य में मीना व मीणा दोनों ही शब्दो से बोल चाल के कारण उच्चारित किया जा रहा है जिसके कारण दोनों ही शब्दों से जाति प्रमाण पत्र जारी होते रहे तथा राजस्व व शिक्षा के रिकॉर्ड में भी मीना कि जगह अधिकांश में मीणा कर दिया गया, मीना ओर मीणा दो अलग अलग समुदाय नहीं है परन्तु राजस्थान में न को ण बोलने के कारण अगर कोई मीना, मीणा लिखता है तो इससे व्यक्ति की जाति नहीं बदल जाती है इसलिए इस मामले को जल्द से जल्द खत्म किया जाए दोनों मांगे पूरी नहीं होने पर मीणा समाज आंदोलन करेगा, ज्ञापन देने वालों में पूर्व राष्ट्रीय संयोजक मोहरसिंह सलावद,गुरुचरण मान, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा, अम्बेडकर संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहिताश्व काटीया, छात्र नेता मनोज कुमार मीणा, सौरव सिंघल, रविराम मीणा, ऋषिकेश मीणा, रतनलाल जीनगर,लोकेश मीणा, धनुष मीणा,अंकित मीणा, आशु मीणा,शुभम गहलोत,लेखराज मीणा, लोकेश मीणा, दारा सिंह मीणा, कुंदन मीणा,दीपक मीणा,हितेंद्र मीणा आदि मौजूद थे।










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies