Type Here to Get Search Results !

निगम कर्मचारी सप्ताह में एक घंटा अतिरिक्त कार्य करेंगे, उनकी नियमित होगी उपस्थिति की जांच

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 / twitter, YouTube के साथ-साथ Facebook, Pinterest, LinkedIn और Instagram पर भी .. 👇सर्च करें और सब्सक्राइब जरूर करें 🙏👇👇
  खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 

निगम कर्मचारी सप्ताह में एक घंटा अतिरिक्त कार्य करेंगे, उनकी नियमित होगी उपस्थिति की जांच

बीकानेर, 18 फरवरी। जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा है कि शहर को साफ सुथरा -स्वच्छ बनाने के लिए निगम के कर्मचारी सप्ताह में एक दिन में नियमित सफाई कार्य के साथ विशेष अभियान के रूप एक साथ कार्य करेंगे। सफाई निरीक्षकों ........ 
👇👇 🎤🤜 👇👆

..... नियमित कर्मचारियों की उपस्थिति सुबह सात बजे वाट्स एप्प के माध्यम से उनको बतानी होगी। 
जिला कलक्टर सोमवार को साप्ताहिक बैठक में जनहित के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में आवारा घूम रही गायों व सांडों को शरह नत्थानियां की गौशाला में..... 


👇👆👇☝️ .. 👇👇👇

...... भिजवायें। विभागों के वे अधिकारी जिनकों सफाई की माॅनिटरिंग का जिम्मा सौंपा है नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।  नगर निगम स्वच्छता प्रेरक व प्रहरियों का मनोनयन कर शहर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाने के..... 

  👇👇👇

..... लिए आम लोगों की भागीदारी भी प्राप्त करेंगे।

मनरेगा में अनियमिता बर्दाश्त नही होगी-

जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि मनरेगा कार्य में अनियमितता और लापरवाही को  बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनरेगा में गलत कार्य करने वालों के खिलाफ अधिकारी कठोर...... 

  👇👇👇


👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇


👇👇👇👇👇
...... कार्यवाही करें, जिससे अन्य भी सबक ले सकें। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के खेल के मैदान व जन उपयोगी कार्यों को प्राथमिकता से करवावें। विद्यार्थियों के लिए खेल की सामग्री मनरेगा के फंड से उपलब्ध करवाई जाए। खेल मैदान की देखरेख के लिए विद्यार्थियों तथा अभिभावकों की एक टीम गठित कर सहयोग लिया जाए । 
सड़कों की वर्गीकरण रिपोर्ट दें-
कुमार पाल गौतम ने कहा कि बीकानेर शहर में हजारों किलोमीटर सड़कें बनी हुई है, लेकिन नगर विकास न्यास, नगर निगम व सार्वजनिक निर्माण विभाग आदि एजेन्सियों के पास इनके सही आंकलन के अभाव में मरम्मत, पेचवर्क आदि कार्य में कनफ्यूजन के साथ टालम टोल की प्रवृति अपनाई जाती है जो ठीक नहीं है। विभिन्न विभाग अपनी सड़कों की स्थिति की रिपोर्ट मंगलवार को प्रस्तुत करें। जो सड़कें डी.एल.पी. समय में है, उनको ठेकेदार से ठीक करवावें। ठेकेदार ठीक नहीं करता है तो उसकी धरोहर राशि का उपयोग करते हुए कार्य करवावें।  
प्रधानमंत्री आवासों का स्वयं करेंगे निरीक्षण-
जिला कलक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना की नियमित माॅनिटरिंग करें तथा कोलायत पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गोकुल, बीठनोक आदि में जहां प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य में ढिलाई है, वहां वे स्वयं कार्यों का निरीक्षण करेंगे। प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में ढिलाई के लिए सीधे पी.ओ. और ग्रामसेवक उतरदायी होंगे। निरीक्षण के दौरान वे स्वयं आंकलन करेंगे कि किस स्तर पर कार्य में कोताही बरती जा रही है। कार्य में कोताही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। 
गर्मी में पेयजल के पुख्ता इंतजाम करें-
कुमार पाल गौतम ने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी शहर में सार्वजनिक पेयजल स्टैण्ड में व्यर्थ हो रहे पानी को रोकने के लिए सर्वे करवाकर तुरंत कार्य करें। आगामी गर्मी के दिनों में और विशेषकर नहर बंदी के दौरान किसी क्षेत्र में पेयजल की  किल्लत नहीं रहे।  सभी जी.एल.आर. की नियमित सफाई करवावें और सेनेटरी डिग्गियों के प्रस्ताव बनाकर भिजवावें। 
रसद विभाग कल दे रिपोर्ट-
उन्होंने रसद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं और राशन डीलरों को राशन सामग्री कम मिलने सहित अनेक समस्याएं लेकर नियमित लोग आ रहे हैं। रसद विभाग पिछले दो माह में प्राप्त शिकायतों की जांच रिपोर्ट मंगलवार तक प्रस्तुत करें। राशन के वितरण आदि कार्यों की नियमित माॅनिटरिंग करें। 
छात्रावासों के विद्यार्थियों की स्पद्र्धा होगी-
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग में प्रवास कर रहे छात्र-छात्राओं में खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतिभाओं को बढ़ाने के लिए परीक्षाओं के बाद इंटर छात्रावास की विभिन्न स्पद्र्धाएं करवाएं, छात्रावासों में सफाई, भोजन व नाश्ता आदि की नियमित मोनिटरिंग करें।
एम.पी.,एम.एल.ए. कोटे के कार्यों को युद्ध स्तर पर करवाएं-
जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने कहा कि सांसद व विधायक कोटे के स्वीकृत कार्यों को युद्ध स्तर पर शुरू करें। पूर्व में स्वीकृत कार्यों को गुणवता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण करें।  कार्य शुरू करने में आने वाली अड़चनों को आपसी समन्वय से दूर करें।  कार्यों की सी.सी. एवं यू.सी. जारी करें।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies