Type Here to Get Search Results !

पुलगांव के शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीद परिवारों के लिए 21 लाख का चैक

.. 👇👇👇 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇
पुलगांव के शहीदों को श्रद्धांजलि 
👇👇 🎤🤜 👇👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

पुलगांव के शहीदों को श्रद्धांजलि, शहीद परिवारों के लिए 21 लाख का चैक

बीकानेर, 15 फरवरी। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से 18 किलोमीटर दूर पुलवामा जिले में गुरुवार को शहीद हुए सी.आर.पी.एफ.के जवानों को शुक्रवार को पब्लिक पार्क स्थित शहीद स्मारक परिसर में श्रद्धांजलि दी गई। कैडल मार्च के माध्यम से भी शहीदों की शहादत को नमन किया गया।  
पुलिस महानिरीक्षक, बीकानेर रेंज डाॅ.बी.एल.मीना, जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम, बी.एस.एफ. के उप पुलिस महानिरीक्षक यशवंत सिंह देवड़ा, मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार दूबे, पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा सहित अनेक प्रशासनिक, पुलिस, बी.एस.एफ., रेलवे के अधिकारियों, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों के प्रतिनिधियों, गौरव सेनानी एसोएिशन बीकाणा के पदाधिकारियों कर्नल हेम सिंह शेखावत, कर्नल बी.के.मजूमदार, कर्नलदेवी सिंह राठौड़, कर्नल एम.के.सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मूलवास नोखा के समाज सेवी नरसी कुलरिया, डाॅ.तनवीर मालावत, एडवोकेट निमेष सुथार, सुनील भाटी सहित अनेक पार्षदों, विभिन्न सामाजिक एवं स्वयं सेवी संगठनों के पदाधिकारियों अनेक गणमान्य लोगों ने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी तथा आतंकी हमले में घायलों के शीध्र स्वस्थ होने की कामना की।  जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शहीदों की कुर्बानी को कैडल मार्च माध्यम से नमन किया। 
 शहीद परिवारों के लिए 21 लाख का चैक- जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम को संत दूलाराम कुलरिया ट्रस्ट की ओर से नरसी कुलरिया, भंवर कुलरिया व पूनम कुलरिया परिवार की ओर से पुलवामा में गुरुवार को शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों के परिवार के लिए 21 लाख रुपए का चैक प्रदान किया। इस अवसर पर एडवोकेट निमेष सुथार व सुनील भाटी मौजूद थे। जिला कलक्टर ने कुलरिया परिवार की ओर से शहीदों के परिवारों के प्रति समर्पण के जज्बे को देश भक्ति का अनुकरणीय कदम बताया।




Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies