सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

वृहद उद्देश्य पूर्ति के लिए : गौशालाओं का प्रदेश सम्मेलन 13 जनवरी को बीकानेर में होगा

(देखें : वीडियो क्लिप है )

गौपालक अतिरिक्त आय कमा सकेंगे, 13 जनवरी 2019 को बीकानेर में https://youtu.be/wOAUNbbLdSk via @YouTube

गोशालाओं का प्रदेश सम्मेलन 13 को बीकानेर में

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

(देखें : वीडियो क्लिप है )

गौपालक अतिरिक्त आय कमा सकेंगे, 13 जनवरी 2019 को बीकानेर में https://youtu.be/wOAUNbbLdSk via @YouTube


गोशालाओं का प्रदेश सम्मेलन 13 को बीकानेर में


बीकानेर, 10 जनवरी 2019 । पुरातन जैविक खाद से कृषि कार्यों को बढ़ावा देने व पंचगव्य से गौपालकों को अतिरिक्त आय स्रोत उपलब्ध करवाने की मंशा से बीकानेर में  13 जनवरी को सुबह 11.30 बजे जिला उद्योग संघ सभागार में गोशालाओं का राज्यस्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन राजस्थान गो सेवा परिषद के तत्वावधान में होगा। इस जानकारी सहित परिषद के सचिव अजय कुमार पुरोहित ने  से पत्रकारों को बताया कि पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र, बंगाल सहित देश विदेश की नजरें जैविक खाद के लिए हमारे राजस्थान पर टिकी हैं क्योंकि रासायनिक खाद के नुकसान सामने हैं। इसी के मद्देनजर गोशालाओं को घर, गुवाड़, गांवों में ही जैविक खाद उत्पादन केंद्र विकसित करने के प्रयासों के तहत सम्मेलन के माध्यम से पशुपालन को वर्तमान की आवश्यकताओं के अनुरूप कदम उठाने के फायदे बताएं जाएंगे । इसके लिए प्रदेश में  पशुपालकों को गोबर व गोमूत्र का पैसा दिलाने की कार्ययोजना बनायी गयी है। साथ ही गोबर-गोमूत्र से जैविक खाद व कीटनाशक का उत्पादन व विपणन का तंत्र विकसित करने और अनुदानित गोशालाओं में जैविक खाद उत्पादन की अनिवार्यता लागू करने की मांग सरकार से की जाएगी।  परिषद इस काम में प्रेरक की भूमिका में राजस्थान पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान विवि व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर काम और प्रयास करेगी कि सरकार के साथ सहभागिता से ऊर्जा का बढ़ा स्रोत गोबर व गोमूत्र गोपालकों के लिए आय का स्रोत बने।  परिषद अध्यक्ष हेम शर्मा की साक्षी में प्रेस वार्ता में पुरोहित ने यह भी बताया कि अध्यक्षता संत रघुनाथदास भारती, विशिष्ट अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम, राजस्थान के ऊर्जा मंत्री डा. बी.डी.कल्ला, उच्च शिक्षामंत्री भंवरसिंह भाटी, वेटरनरी विवि के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा होंगे। प्रेस वार्ता में डॉ त्रिभुवन शर्मा, डॉ हेमंत दाधीच, डी पी पचीसिया, सुभाष मित्तल आदि ने भी जानकारी साझा की। 
-✍️ मोहन थानवी 




टिप्पणियाँ

  1. Sweet blog! I found it while searching on Yahoo News.

    Do you have any tips on how tto gget listed in Yahoo
    News? I've been trying for a while but I never seem to
    get there! Manny thanks

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

write views

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत, कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज, अन्य उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल भाजपा पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को शुभकामनाएं और बधाइयां दी

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत,   कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज, अन्य उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए,  कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल  भाजपा पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को शुभकामनाएं और बधाइयां दी अहमदाबाद  लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के एक प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत कर रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसा कांग्रेस प्रत्याशी के पर्चे के खारिज होने के बाद प्रतिद्वंद्वी के रूप में खड़े निर्दलीय व अन्य प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने पर्चे वापस ले लिए जाने के बाद हुआ है।  भाजपा की लोकसभा चुनाव 2024 में पहली जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो वही भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी विजेता प्रत्याशी मुकेश दलाल को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं। यह खबर गुजरात से आ रही है जहां बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है।  टीवी न्यूज चैनलों की जानकारी के मुताबिक सूरत में पार्टी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

रद्द : 23 अप्रैल मंगलवार को नहीं चलेंगी ये 14 ट्रेनें

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 रद्द : 23 अप्रैल मंगलवार को नहीं चलेंगी ये 14 ट्रेनें  *किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी* उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 23.04.24 व 24.04.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 04

Aj : जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन अजमेर । 22 अप्रैल 2024 जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में फॉदर कॉसमॉस शेखावत के नेतृत्व में प्रकाश जैन की अध्यक्षता में सेंट एंसलम्स स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  विभिन्न स्कूल से आए छात्र छात्राओं, शिक्षकों , आंगनवाड़ी सेविकाओं, रोटरी लायंस और अन्य संगठनों से आए पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर भारती श्रीवास्तव ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए।  18 साल की उम्र के छात्र छात्राओं को पहली बार वोट करने वालों को सपरिवार वोट करने की अपील की।    इस अवसर पर एसपी देवेंद्र कुमार, अभिषेक खन्ना सीईओ जिला परिषद, एसडीएम शिवाक्षी खंडाल, राजगढ़