औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
14 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
जिला कलेक्टर और जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए : रतन बिहारी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित
जिला कलेक्टर और जन प्रतिनिधि भी शामिल हुए : रतन बिहारी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित
राज्य सरकार के दो वर्ष: रतन बिहारी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान आयोजित
बीकानेर, 14 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार को रतन बिहारी पार्क परिसर में सघन स्वच्छता और श्रमदान कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस दौरान बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि और अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भागीदारी निभाई। विधायक ने कहा कि स्वच्छ भारत की परिकल्पना को साकार करने में ऐसे छोटे-छोटे प्रयास महत्वपूर्ण साबित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर और आसपास के क्षेत्र को साफ, सुथरा और स्वच्छ रखने का संकल्प लें।
संभागीय आयुक्त श्री विश्राम मीणा ने कहा कि राज्य सरकार के कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर 15 दिनों तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। संबंधित विभागों के अधिकारी सरकार के निर्देशानुसार समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि स्वच्छता अभियान के दौरान निगम के समस्त संसाधनों के साथ स्वच्छता की गई। अवर फॉर नेशन के समस्त सदस्यों ने श्री सुधीश शर्मा की अगुवाई में श्रमदान किया।
इस दौरान कोटा कृषि विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ विमल डुकवाल, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, उपखंड अधिकारी महिमा कसाना, नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा तथा कुलराज मीणा, देवस्थान विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा, राजीविका के जिला प्रबंधक दिनेश मिश्रा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।





0 Comments
write views