Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्वर्णकार समाज की बेटियों का राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
17 दिसंबर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

स्वर्णकार समाज की बेटियों का राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह 



https://bahubhashi.blogspot.com


बेटी सम्मान समारोह 2025: स्वर्णकार समाज की बेटियों का राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह 

सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था, नई दिल्ली द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले “बेटी सम्मान समारोह” का आयोजन इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास के साथ किया जा रहा है। 

संस्था के बीकानेर जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद सोनी ने बताया कि यह कार्यक्रम रविवार, 28 दिसंबर 2025 को दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हनुमान नगर, वैशाली नगर (जयपुर) में आयोजित होगा।

संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट महेन्द्र कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटी सम्मान समारोह 2025 में समाज की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभावान बेटियों का तथा समाजहित में उत्कृष्ट कार्य करने वाली विभिन्न संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सोनी ‘डांवर’ ने बताया कि इसी क्रम में सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था ने समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय एवं सार्थक योगदान देने वाली संस्थाओं का चयन कर उन्हें मुख्य मंच पर सम्मानित करने का निर्णय लिया है। चयनित संस्थाओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है तथा उनसे सम्मान ग्रहण करने हेतु अपने प्रतिनिधि का नाम प्रेषित करने का अनुरोध किया गया है।


प्रदेश महामंत्री आरती सोनी ‘भामा’ ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य बेटी सम्मान, महिला सशक्तिकरण तथा सामाजिक चेतना को बढ़ावा देना है।

इस अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के कई गणमान्य जन उपस्थित होंगे।

विवरण विस्तार से 

*बेटी सम्मान समारोह – 2025*
***************************
*षष्ठम वर्ष – भव्य एवं गरिमामय आयोजन*

*सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था (दिल्ली) (रजि.)*

*के तत्वाधान में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान*

*मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की योग्य एवं मेधावी छात्राओं को शिक्षा एवं खेलकूद क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित करने हेतु “बेटी सम्मान समारोह – 2025 (षष्ठम कार्यक्रम)” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम इस वर्ष पूर्व की तुलना में अधिक विशाल एवं भव्य रूप में आयोजित होगा।*

*सम्पूर्ण भारत से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कार्यक्रम से संबंधित नियम एवं दिशा-निर्देश नीचे अनुसार हैं एवं बाहर से आने वाली छात्रा का आना जाना एवं रहने की व्यवस्था छात्रा के परिजनों के स्वयं के द्वारा की जाएगी —*


---

➤ *पात्रता एवं नियम*

1. *पात्रता*

*यह कार्यक्रम केवल मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की बेटियों के लिए मान्य है।*

2. *शैक्षणिक एवं खेल उपलब्धि*

*निम्न कक्षाओं/पाठ्यक्रमों की छात्राएँ आवेदन कर सकती हैं—कक्षा 8, 9, 10, 11, 12, स्नातक, स्नाकोत्तर, विशेष डिग्री/डिप्लोमा कम्प्लीट ( शिक्षा सत्र वर्ष 2024–25) शर्तें—*

*न्यूनतम 75% या उससे अधिक अंक*

*खेलकूद में अंतरराष्ट्रीय / राष्ट्रीय / राज्य / जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त*


3. *आवेदन संख्या*

*कुल 101 छात्राओं के आवेदन स्वीकृत किए जाने का प्रस्ताव है।*

4. *कार्यक्रम की तिथि एवं समय*

*दिनांक: 28 दिसंबर 2025 (रविवार)*
*समय: दोपहर 01:00 बजे से 05:00 बजे तक*

5. *फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि*

*छात्रा का फॉर्म 10 दिसंबर 2025 (बुधवार), शाम 6:00 बजे तक*

*स्वयं उपस्थित होकर अथवा*

*डाक/कोरियर द्वारा (कार्यलय में समय पर प्राप्त होना अनिवार्य) नोट: ईमेल/व्हाट्सएप पर भेजे गए फॉर्म मान्य नहीं होंगे। निर्धारित समय के बाद प्राप्त फॉर्म पर विचार नहीं किया जाएगा।*


6. *फॉर्म भरने हेतु निर्देश*

*फॉर्म स्वच्छ एवं सुंदर लिखावट में पूर्णत: भरें।काटछाँट न करें।*

*नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएँ।*

*फॉर्म की तीनों प्रति एवं फार्म में उल्लेखित सभी अनिवार्य दस्तावेजों की फोटो कॉपी संलग्न करें साथ में पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लगाए, अन्यथा फॉर्म अस्वीकार्य होगा।*


7. *कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन*

*छात्रा का रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम शुरू होने से 1 घंटा पूर्व (12:00 PM) किया जाएगा। समय पर पहुँचने पर ही सीट सुनिश्चित होगी।*

8. *चयन प्रक्रिया*

*चयन प्राप्त फॉर्मों में सर्वाधिक प्रतिशत के आधार पर किया जाएगा।*

9. *फॉर्म मिलना = चयन नहीं*

*फॉर्म प्राप्त होना चयन की गारंटी नहीं है। अधिक फार्म प्राप्त होने पर चयन केवल उच्च अंकों के आधार पर होगा।*

10. *फॉर्म जमा करने के स्थान*

*फॉर्म नीचे दिए गए पदाधिकारियों के पास भी निर्धारित समय में स्वयं जाकर जमा करवाए जा सकते हैं।*

11. *ब्रांड एम्बेसेडर (TOP 5)*

*इस वर्ष भी 101 छात्राओं में से अधिकतम उच्चतम अंक प्राप्त करने वाली 5 छात्राओं को कार्यक्रम का “ब्रांड एम्बेसेडर – 2025” घोषित किया जाएगा। ध्यान रहे एक कक्षा से एक छात्रा का ही चयन ब्रांड एम्बेसेडर के लिए किया जाएगा। इन छात्राओं को—*

*मंच पर विशेष सम्मान,*

*क्राउन एवं शैश पहनाकर अभिनंदन,*

*बैनर एवं सर्टिफिकेट पर फोटो,*

*भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी उनके नाम व फोटोयुक्त विशेष डाक टिकट प्रदान किया जाएगा। यह डाक टिकट किसी भी लिफाफे पर उपयोग की जा सकेगी।*


12. *सभी सम्मानित छात्राओं हेतु व्यवस्था*

*सभी चयनित छात्राओं को—मेडल, मोमेंटो, सर्टिफिकेट एवं उपहार दिए जाएंगे।*

13. *ब्रांड एम्बेसेडर हेतु फोटो निर्देश*

*चयनित छात्राओं को सूचना मिलने पर 4"×6" साइज़ की हाई रेज़ोल्यूशन स्टूडियो फोटो की सॉफ्ट कॉपी संस्था को ईमेल द्वारा शीघ्र उपलब्ध करानी होगी।*

14. *उपस्थिति से संबंधित नियम*

*कार्यक्रम में छात्रा की उपस्थिति अनिवार्य है।अनुपस्थिति की स्थिति में—*

*माता-पिता को केवल सर्टिफिकेट दिया जाएगा,*

*उपहार अन्य छात्रा को स्थानांतरित कर दिया जाएगा,*

*सर्टिफिकेट भी कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात ही दिया जाएगा। माता-पिता के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को कुछ नहीं दिया जाएगा।*


15. *पहचान पत्र अनिवार्य*

*छात्रा को कार्यक्रम में मूल आधार कार्ड साथ लाना आवश्यक है। बिना आधार कार्ड के पहचान सुनिश्चित न होने पर असुविधा हो सकती है।*

16. *फॉर्म उपलब्धता हेतु संपर्क*

*यदि किसी को इस संदेश के साथ फॉर्म प्राप्त नहीं हुआ है, तो निम्न नंबरों पर संपर्क कर व्हाट्सएप द्वारा फॉर्म मँगवा सकते हैं—*

*7790902700* 
*8302532700* 
*9252188586* 
*7014960382*
 *9314594624* 
*9772782451*
*9950570731*

17. *सभास्थल की स्वच्छता*

*भोजन एवं पेय पदार्थ ऑडिटोरियम के बाहर ही रखें। स्वच्छता बनाए रखें।*

18. *आगंतुकों के लिए अल्पाहार*

*आगंतुक महानुभावों के लिए उत्तम अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।*

19.*सांस्कृतिक कार्यक्रम*

*मंच पर 5 बेटियों / समूह द्वारा 4–4 मिनट के Motivational Dance कार्यक्रम होंगे।*
*थीम — “वन्दे मातरम् के 150 वर्ष — देशभक्ति आधारित कार्यक्रम” नामांकन हेतु उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें।*
*कार्यक्रम के पश्चात प्रतिभागियों को मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा।*

20. *कार्यक्रम में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिला शिक्षिकाओ का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है जो सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में "प्रधानाचार्या" के पद पर अपनी सेवाएं निरन्तर रूप से 10 वर्षो अथवा उससे अधिक वर्षो से दे रहीं हैं।*


---

*कार्यक्रम स्थल*

*खंडेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,हनुमान नगर विस्तार, वैशाली नगर थाना के पास,वैशाली नगर, जयपुर (राजस्थान)*

*तिथि एवं समय*

*रविवार, 28 दिसम्बर 2025 | दोपहर 1:00 बजे से 5:00 बजे तक*


---

*संपर्क सूत्र / कार्यक्रम पदाधिकारी*

*महेंद्र सोनी सहदेवड़ा (एडवोकेट)*
*राष्ट्रीय अध्यक्ष*
*मो.: 7790902700,* *8302532700*

*अशोक डावर*
*प्रदेश अध्यक्ष* एवं 
*मुख्य कार्यक्रम संयोजक*
*मो.: 7014960382*

*मनीष नारनौली*
*कार्यक्रम संयोजक*
*मो.: 9252188586*

*आरती सोनी भामा*
*प्रदेश महामन्त्री* एवं 
*कार्यक्रम संयोजक*
*मो.: 9314594624*

*शीतल सोनी (दिल्ली)*
*कार्यक्रम संयोजक*

*महेश कड़ेल*
*संयोजक टीम*
*मो.: 9772782451*

*राजेश राजोरिया*
*संयोजक टीम* 
*मो.: 9829192927*


---

*फॉर्म एवं पत्राचार हेतु पता*

*👉 अध्यक्ष, सामाजिक अन्वेषण एवं शोध संस्था (रजि.)*
*मकान संख्या 1578, संघी जी की गली, चौड़ा रास्ता,*
*माहेश्वरी स्कूल के पास, प्रथम *मंजिल,जयपुर – 302003 (राजस्थान)*
*मो.: 7790902700 👈*


---

*विशेष सूचना*

*संस्था का निर्णय अंतिम होगा एवं सभी विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर होगा।*

*भामाशाहों द्वारा प्रदत्त अनुदान पर आयकर अधिनियम की धारा 12A एवं 80G के अंतर्गत कर छूट उपलब्ध*

Post a Comment

0 Comments