औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
17 दिसंबर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
सुजानदेसर : विधायक व्यास ने बाबा रामदेव मंदिर से विकास रथ यात्रा का शुभारंभ किया
बीकानेर 17 दिसंबर 2025
बीकानेर पश्चिम विधानसभा विधायक जेठानंद व्यास ने विकास रथ यात्रा के पांचवें दिन का शुभारंभ सुजानदेसर स्थित बाबा रामदेव मंदिर के प्रांगण से किया।
विकास रथ यात्रा के पांचवें दिन विधायक जेठानंद व्यास के नेतृत्व में यात्रा प्रारंभ की गई। यात्रा विभिन्न मंडलों से होकर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर के आगे तक पहुंची।
विकास रथ यात्रा के दौरान आमजन से सुझाव पेटी के माध्यम से सुझाव लिए गए। एलईडी के माध्यम से लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं के पत्रक वितरित किए गए। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर सुशासन एवं लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विकास रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
विकास रथ यात्रा में विधायक सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





0 Comments
write views