Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

झूलों वाले पार्क में सजा बाबा रामदेव जी का मंदिर, छप्पन भोग से तृप्त किया




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
22 दिसंबर 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

झूलों वाले पार्क में सजा बाबा रामदेव जी का मंदिर, छप्पन भोग से तृप्त किया 




https://bahubhashi.blogspot.com

झूलों वाले पार्क में सजा बाबा रामदेव जी का मंदिर, छप्पन भोग से तृप्त किया 

श्री लक्ष्मी नाथ मंदिर परिसर स्थित झूलों वाले पार्क में बाबा रामदेव जी मंदिर में आज पोष सुदी दूज होने के कारण बाबा रामदेव जी के छप्पन भोग और पंचामृत का भोग लगाया गया बाबा रामदेव जी के आज सुबह पंचामृत से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया मंदिर को फूल पत्तियां से सजाया गया बाबा के महा आरती भी की गई इस अवसर पर उपस्थित भक्तों में आसाराम जी अग्रवाल नंदकिशोर सौलंकी,धर्म कच्छवाह राम प्रशाद मिश्रा, डालचंद खत्री,रमेश मोदी,अशोक जी सुषमा जी रेखा जी सहित  अनेक भक्तों ने बाबा के छप्पन भोग और पंचामृत के दर्शन कर बाबा का आशीर्वाद लिया बाबा के मंदिर के पुजारी राजेश छंगाणी ने जानकारी देते बाबा के मंदिर को पोष सुदी एकम तिथि की रात्रि को भक्तों द्वारा मंदिर को सजाया गया नारायण, मनीष , जीतू, भैरू रतन ओझा यशराज, गौरी शंकर,आनसा कृष्णा भादाणी  सहित कई भक्तों ने मिलकर बाबा के विशेष श्रृंगार किया व्यवस्थापक सीनू व्यासु भी मंदिर में रहे

Post a Comment

0 Comments