Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडियो बीकानेर : मकानों में दरार, मोहल्ला दहशत में




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
9 दिसंबर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

वीडियो बीकानेर : मकानों में दरार, मोहल्ला दहशत में





https://bahubhashi.blogspot.com

वीडियो बीकानेर : मकानों में दरार, मोहल्ला दहशत में



बीकानेर 
 
बीकानेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन के माध्यम से गुहार लगाकर मुडिया मालियों का मोहला जैन पाठशाला के पीछे नया कुवा सिटी कोतवाली बीकानेर के निवासियों ने सीवरेज कार्य के चलते पेयजल पाइपलाइन लीकेज के कारण कुछ मकानों में दरार आने से अनहोनी की आशंका जताई और त्वरित राहत दिलाने की मांग की है। 
ज्ञानचंद सोनी ने ज्ञापन में बताया है कि हमारे मोहल्ले में सीवर लाइन का कार्य  सिस्टम से नहीं हो रहा है । संबंधित कंपनी/ठेकेदार के कामगारों की उदासीनता की वजह से पानी की पाइप लाइन लीक हो गई और उन्होंने उसे उस समय पर ठीक ना करके उसे मिट्टी डाल दबा दिया। जिससे पानी का बहाव घरों के नीचे की ओर हुआ और घरों के नीचे की मिट्टी सरकने से घरों मे भारी नुकसान हुआ है।  कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है और मकान ढह सकते हैं । मकानों को जो भारी नुकसान हुआ है उनका उस कंपनी के द्वारा मुआवजा दिला कर हमें सुरक्षित बचाए क्योंकि अगर कोई बड़ा हादसा होता है तो उसका सीधा-सीधा जिम्मेदार वह कंपनी तथा प्रशासन रहेगा । 

स्थान :- 
दिनांक :- 8-12-2025

Post a Comment

0 Comments