औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
13 दिसंबर 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह का अभिनंदन
नरसिंग दास जीवणी देवी सेवग चैरिटेबल ट्रस्ट व ज्योतिष, पुजारी परिवार की ओर से शनिवार को कोट गेट थाना के थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह का अभिनंदन किया । गणेश मन्दिर के पुजारी शंकर सेवग ने उन्हे गणेश फोटो भेंट की । ज्योतिष दिनेश ब्यास ने मन्त्रोचार द्वारा उन्हे शॉल श्रीफल भेट किया व पुजारी तरुण भोजक, मनीष भोजक ने भी पूष्प हार पहना कर अभिनन्दन किया। धीरेन्द्र सिंह ने कहा की प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी का आशीर्वाद पाकर खुश हुए । शिष्टाचार मुलाकात में कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा आम जनता की रक्षा सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है।





0 Comments
write views