औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
13 दिसंबर 2025 शनिवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
युवा बिजनेस आइडिया से बना सकते है शार्क टैंक हनुमानगढ़
- ब्रूमीज, आउटकम आउटिंग और एसकेडी यूनिवर्सिटी में हुआ एमओयू
युवा बिजनेस आइडिया से बना सकते है शार्क टैंक हनुमानगढ़
- ब्रूमीज, आउटकम आउटिंग और एसकेडी यूनिवर्सिटी में हुआ एमओयू
- आइडिया को कामयाब बनाने के लिए रिसर्च, प्लानिंग, फीडबैक, मेहनत ज़रूरी : जुनेजा
हनुमानगढ़। हम सिर्फ एक सेवा प्रदान नहीं कर रहे हैं, हम एक समुदाय का निर्माण कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य जीवन को सरल बनाना है, साथ ही उन श्रमिकों की भलाई और गरिमा सुनिश्चित करना है जो हमारे प्लेटफॉर्म की रीढ़ है। यह कहना है श्रमिकों के आर्थिक जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाले ब्रूमीज़ के संस्थापक और सीईओ वैभव अग्रवाल का। मौका रहा गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता का। स्कूल में 11 से 13 दिसंबर तक आयोजित तीन दिवसीय 'कैंपस ट्रेल-एंटरप्रेन्योरशिप एडिशन' कार्यक्रम के तहत वैभव अग्रवाल के साथ शार्क टैंक इंडिया सीजन-2 की निहारिका जैन अग्रवाल (सह संस्थापक, ब्रूमीज) भी उपस्थित रही। वैभव अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में व्यावसायिक समझ, नवाचार और उद्यमशील सोच विद्यार्थियों के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। हनुमानगढ़ जैसे शहर के छात्र-छात्राओं में अपार प्रतिभाएं है। तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान देखने में आया कि गुड डे डिफेंस स्कूल के छात्र-छात्राओं में अनेक बिजनेस आइडियाज है। जिन्हें एक बेहतरीन मंच की आवश्यकता है। वैभव अग्रवाल ने बताया कि शार्क टैंक इंडिया ने कई रचनात्मक स्टार्टअप शुरू किए, जिन्होंने छोटे विचारों को सफल उद्यमों में बदल दिया। पर्यावरण अनुकूल समाधानों से लेकर तकनीकी नवाचारों तक, इन व्यवसायों ने साबित कर दिया कि जुनून और उद्देश्य किस प्रकार निवेशकों को आकर्षित कर सकते हैं। ब्रूमीज की सह संस्थापक निहारिका जैन अग्रवाल ने बताया कि आइडिया को कामयाब बनाने के लिए रिसर्च, प्लानिंग, छोटी शुरुआत, फीडबैक लेना और लगातार मेहनत करना ज़रूरी है, जिसमें बाज़ार की ज़रूरत समझना, एक आसान बिज़नेस प्लान बनाना, ब्रांड बनाना और चुनौतियों से सीखते हुए आगे बढ़ना शामिल है। सही टीम बनाना और ग्राहक की ज़रूरतों को पूरा करना भी सफलता की कुंजी है। निहारिका ने बताया कि डटे रहें और कोशिश करते रहें। बड़े सपने देखें, लेकिन उन्हें छोटे, प्रबंधनीय लक्ष्यों में बांटे। अपने आइडिया पर विश्वास करें और उसे दूसरों तक पहुंचाएं। प्रबंध निदेशक दिनेश जुनेजा ने बताया कि एसकेडी यूनिवर्सिटी और गुड डे डिफेन्स सैनिक स्कूल द्वारा यहां के पेरेंट्स और युवाओं की मंशा को ध्यान में रखते हुए एक नई शुरुआत की गई है I जो उनके मन में बिजनेस स्टार्टअप को लेकर शंकाएं हैं I उनके समाधान के लिये रेगुलर प्रोग्राम किया गया है I जिसमे एक्सपर्ट पैनल होंगे जो उनके विचारों को सकारात्मक दिशा प्रदान करेंगे I जिस कंपनी का नाम आउटकम आउटिंग है जिसमे बड़ी कंपनियों के सीईओ बिजनेस मेन, फाउंडर आदि का मार्गदर्शन निरंतर हनुमानगढ़ में मिलेगा I जिससे पेरेंट्स या युवाओं में जो बिजनेस आईडीयाज हैं उनको फलीभूत करेंगे I ब्रेक थ्रू क्लब के माध्यम से यह हम सब से जुड़ेंगे और आपके भविष्य की कल्पना को साकार करेंगे I युवाओं को अवसर देने की जरूरत है I हमने बच्चों व युवाओं को मौका नहीं दिया, अब उन्हें मौका मिलेगा तो निश्चित रूप से अच्छे व्यवसाय के रूप में उभरेंगे I स्कूल या यूनिवर्सिटी के बच्चें जो इस क्षेत्र में जाना चाहते हैं उनको एक्सपर्ट पेनल का मार्गदर्शन मिलेगा I पत्रकार वार्ता में गुड डे डिफेन्स सैनिक स्कूल की प्राचार्या पी.अन्तोनियम्माल ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में “मैं क्या दे सकता हूँ” और “मैं क्या कर सकता हूँ” की भावना जागृत होती है I
एसकेडी में मिलेगा बेहतर प्लेसमेंट और इंडस्ट्री से जुड़ाव
ब्रूमीज़ की सफलता की कहानी, दिल्ली के एक छोटे से कमरे से लेकर शार्क टैंक इंडिया तक, घरेलू सहायता क्षेत्र में नवाचार, सशक्तिकरण और निरंतर विकास की एक अभूतपूर्व यात्रा को उजागर करती है। ब्रूमीज सिर्फ एक मंच नहीं है, यह उन श्रमिकों के लिए जीवन रेखा है जिन्हें अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। इसी के चलते ब्रूमीज़ के संस्थापक और सीईओ वैभव अग्रवाल, सह संस्थापक निहारिका जैन अग्रवाल ने श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय के प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार जुनेजा के साथ प्लेसमेंट के लिए एमओयू किया। इससे यूनिवर्सिटी और ब्रूमीज के बीच छात्र-छात्राओं को नौकरी के अवसर प्रदान होंगे। जिसमें ट्रेनिंग, गेस्ट लेक्चर, इंटर्नशिप और प्लेसमेंट सहायता जैसी गतिविधियों के लिए भूमिकाएं और जिम्मेदारियां तय होगी, ताकि छात्रों को बेहतर करियर मिल सके। इसके साथ-साथ रोजगारपरक कौशल सिखाना, प्रशिक्षण देना और उन्हें नौकरी दिलाने में मदद करना है I 5 वर्ष पहले शुरू हुई ब्रूमिज का आज प्रति माह कारोबार 3 करोड़ रूपये अधिक हो गया है I
ब्रेक थ्रू स्टार्टअप मैगजीन, पोस्टर और वेबसाइट का हुआ विमोचन
प्रेस वार्ता के दौरान ब्रेक थ्रू स्टार्टअप मैगजीन, पोस्टर और उसकी वेबसाइट का विमोचन भी किया गया। इसके साथ-साथ ब्रेक थ्रू क्लब भी बनाया गया है। जिसके अंदर एसकेडी यूनिवर्सिटी और गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को बिजनेस तकनीक, उधमिता आदि की नवीनतम जानकारियां मिलेगी। यह स्टार्टअप मैगजीन विद्यार्थियों को उद्यमियों, नवाचारों और तकनीकी रुझानों से जुड़ी कहानियाँ और जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ उनके आर्टिकल भी प्रकाशित करेगी। एक एमओयू आउटकम आउटिंग कंपनी के संस्थापक प्रियांशु राज और कृष्णा के साथ भी हुआ। यह कंपनी एमओयू के तहत यूनिवर्सिटी में प्रत्येक वर्ष नई-नई स्टार्टअप कंपनियों को लेकर आएगी।
गुड डे डिफेंस स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बताए बिजनेस आइडियाज
पत्रकार वार्ता के दौरान गुड डे डिफेंस सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कई इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज बताए। बरेली, यूपी के छात्र शोभित अग्निहोत्री ने कृषि विज्ञान और आधुनिक खेती, हरदोई, पीलीभीत के सुशांत सिंह और हर्ष शर्मा ने मूड फ्लेवर चॉकलेट, दिल्ली के स्वास्तिक और पंजाब के खलीन ने आधुनिक डस्टबीन, जम्मू कश्मीर के अर्पित राजपूत ने एआई की सीमाओं से संबंधित इसके अलावा डिजिटल स्किल्स, ऑनलाइन सेवाएं, ई-कॉमर्स और लोकल सर्विसेज (पालतू जानवरों की देखभाल) जैसे आइडियाज शामिल रहे, जो कम लागत, फ्लेक्सिबिलिटी और पढ़ाई के साथ-साथ कमाई का अवसर भी प्रदान करेंगे I





0 Comments
write views