औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
7 दिसंबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
केन्द्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने साइकिल चलाकर ''फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज” का दिया संदेश
केन्द्रीय कानून मंत्री मेघवाल ने साइकिल चलाकर ''फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज” का दिया संदेश
फिट इंडिया मूवमेंट के तहत ‘संडे ऑन साइकिल रेस’ का आयोजन
'टूर द थार'' के बाद अब प्रत्येक रविवार को हो रहा ''संडे ऑन साइकिल रेस'' का आयोजन
एमजीएस विश्वविद्यालय से नाल एयरपोर्ट मोड़ और आगे कोडमदेसर तक हो रहा आयोजन
बीकानेर, 07 दिसंबर। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत रविवार सुबह ‘संडे ऑन साइकिल रेस’ का आयोजन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से नाल एयरपोर्ट मोड़ तक उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्वयं साइकिल चलाकर सक्रिय सहभागिता निभाई और संदेश दिया कि “फिटनेस की डोज-आधा घंटा रोज” अपनाकर हर व्यक्ति अपने स्वास्थ्य को बेहतर बना सकता है।
मेघवाल ने कहा कि साइकिल न केवल फिटनेस के लिए बेहतरीन माध्यम है बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है। उन्होंने युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन से साइकिलिंग को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।
इस आयोजन में मेघवाल के साथ जिला साइकिलिंग संघ सचिव सुरेन्द्र कुकणा, श्रवण कुमार भांभू, भूमि विकास बैंक चेयरमैन रामनिवास गोदारा, अंतर्राष्ट्रीय साइक्लिस्ट दयाला राम सारण, पार्षद प्रतिनिधि हेमा राम जाट, जेठा राम गाट, पेमाराम, मुन्नी राम गोदारा, रामप्रसाद, ओमप्रकाश सहित बड़ी संख्या में स्थानीय साइकिलिस्टों,युवाओं, महिलाओं व वरिष्ठ नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वस्थ बीकानेर की दिशा में सार्थक संदेश दिया।
*अब प्रत्येक रविवार को हो रहा ''संडे ऑन साइकिल रेस'' का आयोजन*
जिला साइकिलिंग संघ के सचिव सुरेन्द्र कुकणा ने बताया कि ''टूर द थार'' अंतर्राष्ट्रीय साइकिल रेस के आयोजन के बाद से प्रत्येक रविवार को जिला साइकिलिंग संघ और स्थानीय नमो क्लब के संयुक्त प्रयासों से ''संडे ऑन साइकिल रेस'' का आयोजन किया जा रहा है। जो महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से नाल एयरपोर्ट मोड़ तक और आगे कोडमदेसर तक किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय साइक्लिस्ट के साथ, युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक भी उत्साहपूर्वक हिस्सा ले रहे हैं।
कूकणा ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और इसमें कोई भी स्थानीय व्यक्ति, युवा, महिला, छात्र-छात्राएं घरेलू साइकिल के साथ हिस्सा ले सकते हैं। प्रत्येक रविवार को यह आयोजन नियमित रूप से सुबह 08 बजे महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से होगा। इसका उद्देश्य शहर में स्वास्थ्य जागरूकता, फिटनेस संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। साथ ही कूकणा ने बताया कि कोशिश यह की जा रही है कि फिट इंडिया के जरिए 50 साइकिल की व्यवस्था कर स्थानीय लोगों को भी साइकिल से ज्यादा से ज्यादा संख्या में जोड़ें।






0 Comments
write views