Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जेएलएन मेडिकल कॉलेज हीरक जयंती : आत्मिक शांति और पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए हवन पूजा और यज्ञ संपन्न




मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
4 अक्टूबर 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

जेएलएन मेडिकल कॉलेज हीरक जयंती : 
आत्मिक शांति और पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए हवन पूजा और यज्ञ संपन्न




https://bahubhashi.blogspot.com



जेएलएन मेडिकल कॉलेज हीरक जयंती : 
आत्मिक शांति और पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए हवन पूजा और यज्ञ संपन्न
अजमेर।

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अजमेर की हीरक जयंती समारोह समिति द्वारा 
 चिकित्सालय परिसर में सुख शांति सौहार्द्ध एवं आने वाले मरीजों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए तथा यहां कार्य कर रहे समस्त चिकित्सक, विद्यार्थीगण, नर्सिंग कर्मीयों टेक्निकल कर्मियों , मंत्रालय कर्मियों के समृद्धि और समग्र उत्थान के लिए गायत्री परिवार के सहयोग से चिकित्सालय परिसर में पंच कुंडी यज्ञ संस्कार का आयोजन किया गया। 

डॉ श्याम भूतड़ा अतिरिक्त प्रधानाचार्य और सीनियर प्रोफेसर सर्जरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आत्मिक शांति और पर्यावरण शुद्धिकरण के लिए कराए गए यज्ञ में चिकित्सक दंपतियों ने हिस्सा लिया ।
 प्रधानाचार्य डॉ अनिल सामरिया, अधीक्षक डॉ अरविंद खरे , अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉ सुनील माथुर, डॉ श्याम भूतड़ा ,डा दीपा थदानी,  
डॉ राकेश पोरवाल , डॉ नीरज गुप्ता, डॉ लाल थदानी ,उप अधीक्षक डॉ अमित यादव, 
RAS सुनिता यादव , डा मणिराम , डॉ शिव कुमार बुनकर , डॉ विजय लता रस्तोगी, डॉ हरसोलिया, डॉ कमलेश तनवानी, डॉ जयप्रकाश डॉ प्रमोद पारीक, 
डा मीनाक्षी सामरिया, डा वंदना पोरवाल
डॉ प्रदीप वर्मा , तथा घनश्याम जोशी , शिव प्रकाश महेश्वरी महिपाल चौधरी , लता सांखला सहित अनेक नर्सिंग कर्मी उपस्थित रहे।

गायत्री परिवार से श्री रामनिवास वैष्णव, श्री रमेश चंद बोहरा सहित विजय गर्ग , दोलत सिंह जी , मानक जी , पेंटर सत्यनारायण जी कुमावत, श्री सुनील शर्मा , श्रीमती कमला वैष्णवी, श्रीमती छाया गर्ग उपस्थित थे जिन्होंने यज्ञ संपन्न कराया।


Post a Comment

0 Comments