मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
3 अक्टूबर 2025 शुक्रवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
एक शाम मजरूह सुल्तानपुरी एस डी बर्मन के नाम 7 अक्टूबर को
एक शाम मजरूह सुल्तानपुरी एस डी बर्मन के नाम 7 अक्टूबर को
बीकानेर
सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर द्वारा 7 अक्टूबर को महाराजा नरेंद्रसिंह ऑडिटोरियम में शाम 5.30 बजे हिंदी सिनेमा के जाने-माने गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी की व संगीतकार एस डी बर्मन की स्मृति में एक शाम मजरूह सुल्तानपुरी संगीतकार एस डी बर्मन के नाम आयोजित की जाएगी । संस्था अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम होंगे। अध्यक्षता संयुक्त रूप से एम आर मुगल व मो सदीक चौहान करेंगे । कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य गीत प्रस्तुत करेंगे।
0 Comments
write views