Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

युवाओं ने सीखे पत्रकारिता के विभिन्न आयाम, खाजूवाला के युवा रहे शामिल, आईएबीएम के आंध्रप्रदेश मूल के विद्यार्थी ने निभाई भागीदारी

युवाओं ने सीखे पत्रकारिता के विभिन्न आयाम, खाजूवाला के युवा रहे शामिल, आईएबीएम के आंध्रप्रदेश मूल के विद्यार्थी ने निभाई भागीदारी

शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
24 सितम्बर 2025 बुधवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

युवाओं ने सीखे पत्रकारिता के विभिन्न आयाम, खाजूवाला के युवा रहे शामिल, आईएबीएम के आंध्रप्रदेश मूल के विद्यार्थी ने निभाई भागीदारी




https://bahubhashi.blogspot.com

*युवाओं ने सीखे पत्रकारिता के विभिन्न आयाम, खाजूवाला के युवा रहे शामिल, आईएबीएम के आंध्रप्रदेश मूल के विद्यार्थी ने निभाई भागीदारी*

*मरुधरा पीआर एजेंसी और जिला उद्योग संघ के तत्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क मीडिया वर्कशॉप आयोजित*

बीकानेर, 22 सितंबर। युवाओं को पत्रकारिता से जुड़ा प्रशिक्षण और जानकारी देने के लिए मरुधरा पीआर सर्विसेज तथा जिला उद्योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय निःशुल्क मीडिया वर्कशॉप मंगलवार को जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित हुई।

कार्यशाला में पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के इच्छुक 34 युवाओं ने भागीदारी निभाई। इनमें बीकानेर के अलावा खाजूवाला के युवाओं ने भाग लिया। वहीं आईएबीएम में पढ़ने वाले ...ने भी इस कार्यशाला में भागीदारी निभाई।

कार्यशाला की शुरुआत जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया और नेशनल करियर काउंसलर डॉ चंद्र शेखर श्रीमाली ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। पच्चीसिया ने कार्यशाला को युवाओं के लिए उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को पत्रकार के रूप में प्रशिक्षित करना अच्छी पहल है। श्रीमाली ने कहा कि समय-समय ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन हो।

वर्कशॉप संयोजक नवरत्न जोशी ने बताया कि वर्कशॉप के दौरान 5 सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर श्री दिनेश गुप्ता ने फोटो पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर बात रखी। दूसरे सत्र में श्री हरीश बी. शर्मा ने प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता और समाचार लेखन के बारे में बताया। तीसरे सत्र में श्री लक्ष्मण राघव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कवरेज के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। चौथे सत्र में श्री राजेंद्र सेन ने सोशल मीडिया की आवश्यकता और सावधानियां विषय पर बात रखी तथा पांचवें और अंतिम सत्र में आरजे मयूर द्वारा रेडियो जॉकी क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में बताया। प्रत्येक सत्र के बाद प्रश्नोत्तर का कार्यक्रम भी रखा गया।

सहसंयोजक केशव आचार्य ने बताया कि समापन सत्र के मुख्य अतिथि कवि कथाकार राजेंद्र जोशी थे। अध्यक्षता आरसेटी के जिला प्रबंधक रूपेश शर्मा ने की। जोशी ने बीकानेर की पत्रकारिता के इतिहास के बारे में बताया और कहा कि युवाओं को इस परंपरा को आगे बढ़ाना होगा। रूपेश शर्मा ने कहा कि आज के दौर में मीडिया की भूमिका बढ़ी है। ऐसे में युवाओं को पत्रकार के रूप में तैयार करना अच्छी पहल है।

इस दौरान सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए गए। युवाओं ने कार्यशाला से जुड़े अपने विचार रखे। वरिष्ठ पत्रकार श्याम मारू ने पत्रकारिता की दशा और दिशा पर अपनी बात रखी श्रावण पारीक भी शामिल रहे ।




Post a Comment

0 Comments