Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सिन्ध के रीति-रिवाजों से होगा द्वितीय झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह

सिन्ध के रीति-रिवाजों से होगा द्वितीय झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
2 सितम्बर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

सिन्ध के रीति-रिवाजों से होगा द्वितीय झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह

अजमेर। द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह आयोजन स्वामी हिरदाराम साहिब की प्रेरणा से सांई बाबा मंदिर अजमेर, ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था (श्री अमरापुर सेवा घर) सिंधी समाज महासमिति व सिन्धी लेडिज क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 30 दिसम्बर 2025 को सांई बाबा मन्दिर गार्डन, अजय नगर, अजमेर में भामाशाहों के सहयोग से आयोजित होगा। पंडित संजय शर्मा ने बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी सिन्ध के विधि-विधान व रिति-रिवाज से पूजा-पाठ का पूरा कार्य कन्यादान समारोह में 16 आचार्यों व पंडितों द्वारा सम्पादित किया जाएगा। इस बैठक में कंवल प्रकाश किशनानी, सिन्ध सारस्वत ब्राह्मण मण्डल संस्थान, अजमेर के पं. कन्हैयालाल चेयरपर्सन, पं. कमल भारद्वाज मुख्य संरक्षक, पं. श्याम सुन्दर शर्मा संरक्षक, पं. विनोद श्रृंगी अध्यक्ष, पं. विशाल भारद्वाज मुख्य सचिव, पं. संजय शर्मा स्पीकर, पं. निखिल भारद्वाज सचिव, आदि मौजूद रहे।

भामाशाहों, सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं की बैठक 2 सितम्बर को

समारोह के संदर्भ में महेश तेजवानी की अध्यक्षता में बैठक मंगलवार 2 सितम्बर सायं 4 बजे रसोई बैक्वेट हॉल, स्वामी कॉम्पलेक्स, कचहरी रोड पर आयोजित कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। समारोह के लिए सिन्धी समाज के पंचायतें क्षेत्रीय संस्थाएं, समाजिक व धार्मिक संगठनों के साथ मिलकर आगे की रूपरेखा तैयारी की जाएगा।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments