Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

श्राद्ध पक्ष 7 से 21 सितंबर तक

श्राद्ध पक्ष 7 से 21 सितंबर तक

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
2 सितम्बर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

श्राद्ध पक्ष 7 से 21 सितंबर तक

अजमेर । पितरों की स्मृति और तर्पण के प्रतीक श्राद्ध पक्ष की शुरूआत इस वर्ष 7 सितंबर से होगी। श्राद्ध पक्ष के दौरान श्रद्धालु पितरों की आत्मा की शांति के लिए दान, पुण्य, हवन, तर्पण और पिंडदान जैसे धार्मिक कर्म करेंगे। पुष्कर सरोवर में हर वर्ष की भांति इस बार भी देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है। पंडित पवन आचार्य ने बताया कि श्राद्ध पक्ष 7 सितंबर से आरंभ होकर 21 सितंबर तक चलेगा। 7 सितंबर को पूर्णिमा का श्राद्ध होगा। इसके बाद 8 सितंबर को प्रतिप्रदा, 9 को द्वितीया, 10 को तृतीया और चतुर्थी, 11 को पंचमी, 12 को षष्ठी, 13 को सप्तमी (तिथि क्षय), 14 को अष्टमी, 15 को नवमी, 16 को दशमीं, 17 को एकादशी, 18 को द्वादशी, 19 को त्रयोदशी, 20 को चतुर्दशी और 21 सितंबर को अमावस्या का श्राद्ध किया जाएगा।

पितरों तक पहुंचे है धार्मिक कर्म और दान पुण्य
श्राद्ध पक्ष को पितृपक्ष भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दौरान किए गए धार्मिक कर्म और दान पुण्य सीधे पितरों तक पहुंचते हैं और वे प्रसन्न होकर अपने वंशजों को आशीर्वाद देते हैं। घर-घर में पितृ पूजा और तर्पण के धार्मिक कार्य होंगे। वहीं, पुष्कर सरोवर में श्रद्धालु ब्राह्मणों के सान्निध्य में मार्जिन, नारायण बलि और पिंडदान करेंगे। पुष्कर सरोवर का महत्व इस कारण भी है कि यहां पितरों को देवताओं में सम्मिलित करने का विधान माना गया है। यही वजह है कि श्राद्ध पक्ष के दौरान यहां भारी भीड़ उमड़ती है। स्थानीय प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष तैयारी शुरू कर दी है।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments