Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय में शहर जिला बीकानेर की सेवा पखवाड़ा की कार्यशाला ज़िलाध्यक्ष श्रीमति सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई

भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय में शहर जिला बीकानेर की सेवा पखवाड़ा की कार्यशाला ज़िलाध्यक्ष श्रीमति सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई

औरों से हटकर सबसे मिलकर -




bahubhashi.blogspot.com
13 सितम्बर 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर 
13 सितंबर 2025  

भाजपा बीकानेर संभाग कार्यालय में शहर जिला बीकानेर की सेवा पखवाड़ा की कार्यशाला ज़िलाध्यक्ष श्रीमति सुमन छाजेड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई
जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने बताया की ब्लड डोनेशन कैंप व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनी के बारे में बताया सुशीला कंवर ने बताया कि चार महापुरुषों का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा में मनाया जाएगा कार्यशाला में विधायक जेठानंद जी व्यास ने कहा की सेवा पखवाड़ा जनता के बीच जाकर मनाएंगे 
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री श्री विजेंद्र पूनियाँ ने सम्बोधित किया उन्होंने बताया की ये कार्यशाला है जिसमें अपेक्षित सभी की उपस्थिति जानी गई 2014 का पहले का भारत 2014 के बाद का भारत के बारे में बताया सेवा पखवाड़ा में वास्तव मे बूथ स्तर तक कार्यकर्ता तक पहुंचना 17 सितंबर 2025 मोदी जी का जन्मदिन है 17 तारिक से कार्यशाला होगी 19 व 20 प्रबुद्ध जन गोष्ठी करना व सम्मान करना 21 को मैराथन होगी 25 तारिक दीनदयालजी का जन्म दिन मनाया जायेगा बूथ दिवस की बैठक करनी है वृक्ष रोपण कार्यक्रम करना विधायक जी जिला अध्यक्ष जिला पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के घर जाएंगे 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के साथ लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाना ।
मीडिया संयोजक कमल गहलोत ने बताया कि कार्यशाला में ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चंपालाल गेधर,पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, मुमताज अली भाटी, महामंत्री श्याम सिंह हाड़ला, कौशल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सरिता नाहटा मोतीलाल जी हर्ष किशन जी मोदी भूपेंद्र शर्मा जिला मंत्री विनोद करोल सुमन शेखावत ,जमकू देवी सुनीता हटीला ,धर्मेंद्र सिंह सोलंकी ,रामचंद्र सोनी ,गोपाल अग्रवाल ,सुशिल आचार्य रामकुमार व्यास सोशल मीडिया सह संयोजक चंद्रशेखरबी शर्मा8 सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष,मंडल अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 
मंच संचालन सेवा पखवाड़ा जिला संयोजक श्याम सिंह हाड़ला ने किया धन्यवाद जिला महामंत्री श्री कौशल शर्मा ने ज्ञापित किया तेरापंथ युवक परिषद की ओर से विजेंद्र छाजेड़, पीयूष लुनिया,मनीष बाफना, ललित राखेचा, भरत गोलछा भरत सोनी धनपद जी भंसाली उपस्थित रहे । प्रभारी विजेंद्र जी ने रक्तदान दिवस पर सभी से अधिक से अधिक रक्तदान करने व करवाने की अपील की ।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments