Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

राष्ट्र निर्माण के कार्यों में भामाशाहों के सहयोग को मिले केन्द्रीय जीएसटी से छूट पचीसिया एवं किराडू ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र


जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
2 सितम्बर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

राष्ट्र निर्माण के कार्यों में भामाशाहों के सहयोग को मिले केन्द्रीय जीएसटी से छूट
पचीसिया एवं किराडू ने लिखा प्रधानमंत्री मोदी को पत्र 
बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने भामाशाहों द्वारा राष्ट्र हित में किये जाने वाले खर्च से केन्द्रीय जीएसटी में पूर्ण राहत प्रदान करने हेतु पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, वित्त मंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण, केन्द्रीय क़ानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भिजवाया | पत्र में बताया गया कि राष्ट्र निर्माण में भामाशाहों का सर्वाधिक योगदान आजादी पूर्व से चलता आ रहा है | भामाशाहों के योगदान से निर्माण करने जैसे शिक्षा, चिकित्सा, जल के संचय हेतु कुँए, बावड़ी, तालाब, गौसेवा, सडकें व अन्य क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका रही है | वर्तमान में भी भामाशाहों के योगदान से सेवा प्रकल्प निरंतर जारी है | पूर्व में भामाशाहों द्वारा जब भी सेवा प्रकल्प कराए गये तब संबंधित केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा किसी भी प्रकार का करारोपण नहीं किया जाता था | वर्तमान में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जीएसटी प्रभावी होने के पश्चात भामाशाहों द्वारा जो जनहित में सेवा कार्य किये जा रहे हैं इस हेतु किये जाने वाले निर्माण करवाकर, उपकरणों, व संयंत्र लगाकर सरकारों को हस्तांतरण कर दिया जाता है, उस पर वर्तमान में जीएसटी व अन्य कर लगाए जाते हैं जो कि सर्वदा अनुचित है | जहां एक और भामाशाह अपनी जन्मभूमि एवं अपनी कर्मभूमि के विकास एवं समाज के हित के लिए अपने खून पसीने से कमाई हुई पूँजी को खर्च कर अपने सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहते हैं वहीं दूसरी और केंद्र व राज्य सरकारें भामाशाहों के द्वारा करवाए गये जनहित के कार्यों पर जीएसटी जैसे करारोपण कर दान की भावना को आहत पहुंचाते हैं | सामाजिक सरोकार के तहत करवाए गये निर्माण कार्यों एवं निर्माण पश्चात निर्मित भवन राज्य सरकार को सुपुर्द करने के कार्य में जीएसटी जैसे करों को रोपित करना न्यायोचित नहीं है | वर्तमान में जीएसटी कौंशिल में जीएसटी दरों में जो संसोधन किया जाना प्रस्तावित है उसमें इस प्रकार के जीएसटी हटाने जैसे नियम को शामिल किया जाए |



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments