Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

छह वर्ष के लेखा जोखा की समीक्षा नव निर्वाचित उपाध्यक्ष व सदस्य शिव और घनश्याम का अभिनंदन

छह वर्ष के लेखा जोखा की समीक्षा
नव निर्वाचित उपाध्यक्ष व सदस्य शिव और घनश्याम का अभिनंदन

...अब वतन आजाद है


bahubhashi.blogspot.com
12 अगस्त 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

छह वर्ष के लेखा जोखा की समीक्षा
नव निर्वाचित उपाध्यक्ष व सदस्य शिव और घनश्याम का अभिनंदन

बीकानेर, 11 अगस्त। सियारामजी की गुफा के पीछे स्थित बगेची मैढ़ सुनारान श्री बीकानेर (मोक्षधाम) के छह वर्ष एक अप्रेल 2019 से 31 मार्च 2025 तक के आय-व्यय के विवरण के छठे संस्करण के लोकार्पण के बाद सोमवार को मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोगों ने समीक्षा की तथा प्रकाशित पुस्तिका को सामाजिक पारदर्शिता की दृष्टि से उत्तम बताया।
बगेची के सर्व सम्मति से निर्वाचित उपाध्यक्ष शिव कुमार सहदेव व सदस्य घनश्याम जोड़ा ने बगेची (मोक्षधाम) में कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी व पारदर्शिता से कार्य करने का संकल्प लिया। उपाध्यक्ष सहदेव व जोड़ा का बगेची के अध्यक्ष गणेश लाल डांवर, सचिव विजय राज डांवर, कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर मौसूण, उप सचिव राधेश्याम कड़ेल, सदस्य हनुमान प्रसाद मांडण, सत्यनाराण मांडण, प्रहलाद राय कड़ेल, जेठमल धुपड़, गोपाल दास तोषावड़, विनोद कुमार बुटण, धर्मचंद कांटा, झंवर लाल सोनी, ओम प्रकाश तोषावड़,बगेची कार्मिक किशन जोड़ा व आर.के. मौसूण ने पुष्पहार से स्वागत किया।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments