Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

रक्षाबंधन मेला: संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने किया उद्घाटन इन उत्पादों की हैं कुल 65 स्टॉल ग्रामीण हाट व्यास कॉलोनी में 7 अगस्त तक चलेगा मेला एनएलसी इंडिया ने सीएसआर फंड से ग्रामीण हाट में आधारभूत संरचनाओं का करवाया निर्माण, संभागीय आयुक्त ने किया उद्घाटन

रक्षाबंधन मेला: संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने किया उद्घाटन
इन उत्पादों की हैं कुल 65 स्टॉल 
 ग्रामीण हाट व्यास कॉलोनी में 7 अगस्त तक चलेगा मेला

एनएलसी इंडिया ने सीएसआर फंड से ग्रामीण हाट में आधारभूत संरचनाओं का करवाया निर्माण, संभागीय आयुक्त ने किया उद्घाटन

सावन मनभावन ...🚩 चहुंओर भोलेनाथ की जय जयकार...


bahubhashi.blogspot.com
2 अगस्त 2025 शनिवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi




a

https://bahubhashi.blogspot.com


रक्षाबंधन मेला: संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने किया उद्घाटन
इन उत्पादों की हैं कुल 65 स्टॉल 
 ग्रामीण हाट व्यास कॉलोनी में 7 अगस्त तक चलेगा मेला

एनएलसी इंडिया ने सीएसआर फंड से ग्रामीण हाट में आधारभूत संरचनाओं का करवाया निर्माण, संभागीय आयुक्त ने किया उद्घाटन

बीकानेर, 01 अगस्त। संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने शुक्रवार को ग्रामीण हाट में रक्षाबंधन मेले और एनएलसी इंडिया द्वारा सीएसआर फंड से यहां बनाई गई आधारभूत संरचनाओं का उद्घाटन किया। जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान व जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्षाबंधन मेला 07 अगस्त तक चलेगा। संभागीय आयुक्त ने मेले के उद्घाटन के बाद मेले में लगाई गई सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और स्टॉल लगाने वालों की हौसला अफजाई की। 

*मेले में विभिन्न उत्पादों की कुल 65 स्टॉल लगाई*
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मेले में विभिन्न उत्पादों की कुल 65 स्टॉल लगाई गई है। जिन पर बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पाद, राखियाँ, कॉरपेट, कालीन, पायदान, हैण्डीक्राफट, हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्टस, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंटस, उस्ता कला, जटिल कढ़ाई वाले वस्त्र, उत्तम मिट्टी के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी, धातु का कार्य, जीवंत पेंटिंग्स एवं कलाकृतियां इत्यादि का प्रदर्शन एवं विपणन किया गया है।

*एनएलसी इंडिया ने सीएसआर फंड से आधारभूत संरचनाओं का करवाया निर्माण*
ग्रामीण हाट में भारत सरकार के नवरत्न उपक्रम एनएलसी इंडिया लिमिटेड ( बरसिंगसर परियोजना) की ओर से 30 लाख रुपए कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) फंड से प्रवेश द्वार, फर्श पर इंटरलॉकिंग टाइल्स और सार्वजनिक शौचालय का निर्माण करवाया। जिसका उद्घाटन भी संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा के द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर एनएलसी इंडिया लिमिटेड बरसिंहसर के कार्यकारी निदेशक एस.विजयकुमार, मुख्य प्रबंधक मानव संसाधन डॉ एस.चंद्रशेखर, अतिरिक्त महाप्रबंधक सोलर परियोजना आलोक डांगी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सुरेन्द्र कुमार, जिला उद्योग अधिकारी सोहन लाल जाट, प्रशासनिक अधिकारी शेर सिंह तंवर,  रवीन्द्र कुमार स्वामी, उद्योग विभाग मेला प्रभारी रवि कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments