Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

खत्री मोदी समाज : भजन संध्या और महा आरती आज पारंपरिक मेला 15 अगस्त को, दरियावदेव जी जयंती पर होंगे विशेष आयोजन

खत्री मोदी समाज : भजन संध्या और महा आरती आज
पारंपरिक मेला 15 अगस्त को, दरियावदेव जी जयंती पर होंगे विशेष आयोजन

...अब वतन आजाद है


bahubhashi.blogspot.com
14 अगस्त 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

खत्री मोदी समाज : भजन संध्या और महा आरती आज
पारंपरिक मेला 15 अगस्त को, दरियावदेव जी जयंती पर होंगे विशेष आयोजन

बीकानेर। श्री खत्री मोदी समाज सार्वजनिक प्रत्यास द्वारा समाज का पारंपरिक मेला  15 अगस्त सातम को पवन पुरी स्थित नागणेची माता मंदिर परिसर में भरेगा। खत्री मोदी समाज के इष्ट देवता श्री दरियाव देव जी महाराज के उत्सव के रूप में हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। यह जानकारी अध्यक्ष श्याम मोदी ने दी।

बीकानेर संभाग सहित बड़े शहरों से समाज के गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं, युवतियां और बच्चे इस मेले का हिस्सा बनेंगे। 

 14 अगस्त को, बड़ा बाजार स्थित हमालों की बगेची मंदिर परिसर में रात्रि 8:00 बजे से 12:00 बजे तक भजन संध्या और महा आरती का आयोजन होगा। 




https://bahubhashi.blogspot.com

*समाज की वर्षों पुरानी परंपरा*

यह पारंपरिक मेला धार्मिक आस्था, सामाजिक जुड़ाव और एकता का प्रतीक है। इसका मुख्य उद्देश्य आपसी मेलजोल, सद्भावना और रिश्तों को प्रगाढ़ करना है। आयोजन में धार्मिक अनुष्ठान, भजन संध्या, ध्वजारोहण, सामूहिक पूजा और भव्य आरती जैसे कार्यक्रम होते हैं।

*कार्यक्रम विवरण :*

 
दिनांक : 15 अगस्त 2025 (भादवा बदी 7 सातम् संवत् 2082, शुक्रवार)
सुबह
प्रातः 5:00 बजे – प्रथम पोशाक एवं पूजा-अर्चना, नागणेची माता मंदिर परिसर
प्रातः 7:00 बजे – समाज की महिलाओं द्वारा दरियावदेव भगवान की सामूहिक पूजा-अर्चना
स्थल 1 : खत्री मोदी समाज बगेची मंदिर प्रांगण, हमालों की बारी के बाहर
स्थल 2 : श्री सत्यनारायण जी मंदिर, फड़ बाजार

प्रातः 10:30 बजे – ध्वजारोहण, खत्री मोदी भवन, बीकानेर
शाम
सायं 5:00 बजे – "दरियावदेव जी मेला" उत्सव (रंग-बिरंगी लाइटों एवं आतिशबाजी के साथ), नागणेची मंदिर परिसर मुख्य मार्ग
रात्रि 9:15 बजे – दरियावदेव जी की विशाल एवं भव्य आरती, खत्री मोदी भवन, पवनपुरी, बीकानेर

*समाज के समस्त पदाधिकारी व अध्यक्ष ने सभी समाजबंधुओं से अनुरोध किया है कि इस भव्य आयोजन में सपरिवार पधारकर धार्मिक और सामाजिक उत्सव को सफल बनाएं।*

Post a Comment

0 Comments