Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

वीडियो : श्री आदि गणेश मंदिर में 11000 लक्ष्मी गणेश स्तोत्रतम के पाठ

श्री आदि गणेश मंदिर में 11000 लक्ष्मी गणेश स्तोत्रतम के पाठ

जय श्री गणेश


bahubhashi.blogspot.com
25 अगस्त 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

श्री आदि गणेश मंदिर में 11000 लक्ष्मी गणेश स्तोत्रतम के पाठ
बीकानेर।दाऊजी रोड स्थित श्री आदि गणेश मंदिर में सोमवार को दोपहर 2.00 बजे से 3.00 बजे तक गणेश जी व षोडशमातृकाओं की पूजा यज्ञ के यजमान ने करवाई। आचार्य पंडित राजेंद्र किराडू ने पंडितों के साथ वैदिक मंत्रों के साथ पांच यजमानों से विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई।तत्पश्चात 3.30 बजे से 6.00 बजे तक " गणेश -लक्ष्मी स्त्रोत" के 11000 पाठ का गायन नगाड़ों के वादन में सभी पंडितजन व भक्त जनों ने किया।
26 अगस्त को सुबह 9.30 बजे यज्ञ के यजमान पूजन करेंगे। तत्पश्चात दिन में तीन कार्यक्रम होंगे। पहले भगवान गणपति जी के एक लाख मूल मंत्र से दुर्वा का अर्चन किया जाएगा। इसके बाद 108 अथर्व शीर्ष से भगवान गणपति जी को मोदकार्चन किया जाएगा। फिर पंडित राजेन्द्र किराडू के आचार्यत्व में महायज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर सुबह 4.30 बजे से अभिषेक -पूजन प्रारम्भ होगा। इसके बाद जन्मोत्सव आरती व रात्रिकालीन जागरण होगा। जन्मोत्सव आरती दोपहर 12 बजे होगी। इस अवसर पर भगवान गणेश के 2151 किलोग्राम प्रसाद का भोग अर्पित किया जाएगा।



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments